Advertisement

लखनऊ में मारे गए ISIS आतंकी सैफुल्ला के पिता बोले- बेटा देशद्रोही, नहीं लूंगा लाश

एटीएस ने मंगलवार को एनकाउंटर में आईएसआईएस आतंकी सैफुल्ला को लखनऊ में मार गिराया था. आज तक की टीम बुधवार को उसके घर पर पहुंचा. उसके घर से बम बनाने के तरीके, रेल नेटवर्क का मैप और तमाम उकसाने वाले साहित्य बरामद हुए हैं.

सैफुल्ला के पिता की आजतक से बातचीत सैफुल्ला के पिता की आजतक से बातचीत
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आईएसआईएस आतंकी सैफुल्ला के पिता ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है. आजतक की टीम सैफुल्ला के घर पहुंची. उसके पिता ने कहा कि उसने जो किया अफसोसनाक है. सैफुल्ला के पिता ने कहा है कि उसने जो भी किया है वो देशहित में नहीं है. ऐसे देशद्रोही की लाश हम नहीं लेंगे.

एटीएस ने मंगलवार को एनकाउंटर में आईएसआईएस आतंकी सैफुल्ला को लखनऊ में मार गिराया था. आज तक की टीम बुधवार को उसके घर पर पहुंची. उसके घर से बम बनाने के तरीके, रेल नेटवर्क का मैप और तमाम उकसाने वाले साहित्य बरामद हुए हैं.

Advertisement

आज तक से क्या बोले सैफुल्ला के पिता?
आज तक से बातचीत के दौरान सैफुल्ला के पिता ने घटना पर अफसोस जाहिर किया. जो देश के खिलाफ हम उसके खिलाफ हैं.

रिश्तेदार बोला- काफी अच्छा था व्यवहार
इस बीच, सैफुल्ला का एक रिश्तेदार भी सामने आया है. उसने बताया कि वह काफी अच्छे व्यवहार वाला लड़का था. पांच बार नमाज पढ़ता था. हमें ऐसी उम्मीद नहीं कर रखी थी. सब हैरान हैं.

11 घंटे चली मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण के मतदान के ठीक 1 दिन पहले लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एटीएस के ऑपरेशन ने सनसनी फैला दी थी. एटीएस के इस ऑपरेशन में आईएस का एक आतंकी सैफुल्ला ढेर कर दिया गया था. एक आतंकी को मारने में एटीएस को करीब 11 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. इस ऑपरेशन के तार मध्यप्रदेश के ट्रेन बम धमाके से जुड़े हैं. इसी संदर्भ में कानपुर और इटावा से भी गिरफ्तारियां हुई है.

Advertisement

पहले दो आतंकी होने की थी आशंका
शुरुआत में एटीएस ने इस बात की पुष्टि की थी कि घर के भीतर कथित तौर पर सैफुल्ला नाम का शख्स है जिसके तार मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े हैं. हालांकि शाम होते-होते यह आशंका सामने आई कि आतंकी एक नहीं बल्कि दो हैं. हालांकि अंत में एक ही आतंकी मिला और मारा गया.

ये भी पढ़ें -

यूपी में पैठ जमा रहे थे ISIS के आतंकी, बाहर से इनपुट मिलने पर हरकत में आई ATS

भोपाल ट्रेन ब्लास्ट में शामिल है लखनऊ में घिरा संदिग्ध, 4 साथी हो चुके हैं अरेस्ट

लखनऊ में ISIS आतंकी का एनकाउंटर...देखें PHOTOS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement