Advertisement

लखनऊः सूटकेस में मिले दो युवतियों के कटे पैर और धड़

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में ट्राली बैग से दो युवतियों के कटे हुए सिर बरामद होने के बाद उनके धड़ पुलिस ने लखनऊ के बाहरी इलाके में दो अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिए हैं. अभी तक युवतियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पहले सीतापुर में लड़कियों के कटे हुए सिर बरामद हुए थे पहले सीतापुर में लड़कियों के कटे हुए सिर बरामद हुए थे
परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 05 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में ट्राली बैग से दो युवतियों के कटे हुए सिर बरामद होने के बाद उनके धड़ पुलिस ने लखनऊ के बाहरी इलाके में दो अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिए हैं. अभी तक युवतियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता ने बताया शुक्रवार को सीतापुर में कमियापुर गांव की पुलिया के नीचे ट्राली बैग से 20 से 25 वर्ष की दो युवतियों के कटे हुए सिर मिले थे. उसके बाद से ही उनके धड़ तलाशने के मकसद से आस पास के जिलों में भी छानबीन चल ही रही थी.

शुक्रवार की देर रात लखनऊ जिले के मडियाव थाना क्षेत्र में आईआईएम रोड के पास दो अलग-अलग स्थानों से एक सूटकेस में चार पैर और दूसरे सूटकेस में दो धड़ बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दोनों युवतियों की हत्या के बाद उनके शवों को काट कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया.

इस बीच लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक डी.के. चौधरी ने बताया कि इस बात की काफी संभावना लगती है कि सीतापुर और आईआईएम रोड पर मिले शवों के टुकड़े दोनों युवतियों के ही हैं. उन्होंने बताया कि शवों का मिलान किया जा रहा है और उनके जो कुछ कपडे मिले हैं, उनसे भी पहचान की कोशिश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक आस-पास के छह जिलों में जानकारी करने पर पता चला है कि उन जिलों में कहीं भी युवतियों की गुमशुदगी के बारे में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है. ऐसा लगता है कि युवतियां किसी दूर दराज के शहर या प्रदेश की हो सकती हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement