Advertisement

कोच्चि मेट्रो से भी एडवांस है लखनऊ मेट्रो, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

दूसरे मेट्रो की तुलना में लखनऊ मेट्रो को काफी एडवांस माना जा रहा है. इसमे कई ऐसे फीचर्स हैं, जो देश के दूसरे मेट्रो में नहीं हैं. लखनऊ मेट्रो कॉर्पोरेशन के मैनिजिंग डायरेक्टर कुमार केशव 'आज तक' को बताया कि अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों और सुविधाओं से लैस लखनऊ मेट्रो कोच्चि मेट्रो से भी कहीं आगे है.

 लखनऊ मेट्रो लखनऊ मेट्रो

लखनऊ में मंगलवार को मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है. लखनऊ मेट्रो 6 सितंबर से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी. यह लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक रोजाना चलेगी. मेट्रो की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ करेंगे. बेहद नई तकनीक से भरपूर इस मेट्रो सर्विस में कई खूबियां हैं. दूसरे मेट्रो की तुलना में लखनऊ मेट्रो को काफी एडवांस माना जा रहा है. इसमे कई ऐसे फीचर्स हैं, जो देश के दूसरे मेट्रो में नहीं हैं. लखनऊ मेट्रो कॉर्पोरेशन के मैनिजिंग डायरेक्टर कुमार केशव 'आज तक' को बताया कि अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों और सुविधाओं से लैस लखनऊ मेट्रो कोच्चि मेट्रो से भी कहीं आगे है.

Advertisement

जानिए क्या खास है लखनऊ मेट्रो में:

1. लखनऊ मेट्रो ट्रेन सभी स्टेशनों पर खुद-ब-खुद रुकेगी.

2. मेट्रो के पहियों से बिजली भी पैदा की जाएगी.

3. मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों पर कंट्रोल रूम से निगरानी की जा सकेगी.

4. किसी भी इमरजेंसी में मेट्रो पर कंट्रोल रूम से ही ब्रेक लगाया जा सकेगा.

5. मेट्रो के एंट्री गेट तीन फीट तक के बच्चों के लिए फ्री में खुलेंगे.

6. किसी इमरजेंसी में क्रू-केबिन का दरवाजा सीधे ट्रैक पर खुल सकेगा.

7. कोच में लगी एलईडी रोशनी बाहर के हिसाब से कम ज्यादा खुद-ब-खुद होती रहेगी.

8. यात्री इमरजेंसी के हालात में सीधे ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकेंगे.

9. स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाएं बेहतरीन हैं, फ्री वाई-फाई के साथ स्टेशन ग्रीन टॉयलेट से लैस हैं.

10. इस मेट्रो में सुरक्षा सिस्टम भी सबसे आधुनिक है, ट्रेन काफी तेजी से रफ्तार पकड़ती है और उतनी ही तेजी से ये रोकी भी जा सकती है.

Advertisement

80 किमी की रफ्तार से दौड़ने की क्षमता

लखनऊ मेट्रो ट्रैक पर 80 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है, पर अभी इसे इतनी स्पीड से चलाया नहीं जाएगा. पहले फेज में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो चलाने की जो तैयारी है उसमें इसकी स्पीड 40 से 45 किमी प्रतिघंटा रहेगी. इस रूट में आठ स्टेशन आएंगे, जिन पर रुकते हुए ट्रेन ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब 8.5 किमी का सफर 15-17 मिनट में तय करेगी. ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक कुल आठ स्टेशन हैं और पूरा रूट 8.5 किमी का है. हर स्टेशन पर ट्रेन 30 से 40 सेकेंड रुकेगी. जिन स्टेशन पर अधिक लोड होगा, वहां 40 सेंकेड का स्टॉपेज होगा, वरना सामान्य तौर 30 सेकेंड ही ट्रेन रुकेगी.

चारबाग स्टेशन पर 65 सीसीटीवी कैमरे

सुरक्षा के लिये चारबाग स्टेशन पर 65 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अन्य स्टेशनों पर 45 से 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मेट्रो यूजर्स के लिए स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा रहेगी. इसके लिए प्रवेश द्वार पर मशीनें लगा दी गई हैं, जिसके पास गो-स्मार्ट मेट्रो कार्ड होंगे, वे इस मशीन पर कार्ड स्वैप कर मोबाइल व लैपटॉप पर फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल मेट्रो परिसर के अंदर कर सकेंगे.

लखनऊ में मेट्रो के चार रूट

Advertisement

लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. 8 किलोमीटर की दूरी में कुल 8 स्टेशन हैं. इसका एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है. टांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं. लखनऊ में मेट्रो के चार रूट तैयार हो रहे हैं.

पहला रूट- अमौसी से कुर्सी रोड

दूसरा रूट- बड़ा इमामबाड़ा से सुल्तानपुर रोड

तीसरा रूट- पीजीआई से राजाजीपुरम

चौथा रूट- हजरतगंज से फैजाबाद रोड तक मेट्रो को जोड़ा जाएगा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement