Advertisement

लखनऊ: पीएम मोदी के आने की खबर से नर्वस हैं रामलीला के राम, लेकिन रावण को है मुलाकात का इंतजार

लखनऊ के ऐशबाग में मंगलवार को पीएम मोदी रामलीला देखेंगे, जहां रामोत्सव में रावण वध के प्रसंग का उनके सामने मंचन होगा. पीएम मोदी उनकी आरती उतारेंगे और उनका आशीर्वाद भी लेंगे.

पीएम मोदी से नर्वस हैं राम पीएम मोदी से नर्वस हैं राम
सबा नाज़/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

लखनऊ के ऐशबाग में मंगलवार को पीएम मोदी रामलीला देखेंगे, जहां रामोत्सव में रावण वध के प्रसंग का उनके सामने मंचन होगा. पीएम मोदी उनकी आरती उतारेंगे और उनका आशीर्वाद भी लेंगे.

मोदी की भक्ति के गवाह होंगे रामलीला के कलाकार, ये कलाकार मोदी से मिलने के लिए जितने उत्साहित हैं उतने ही नर्वस भी. राम-लक्ष्मण और रावण ये सभी वो पात्र होंगे जिनके अभिनय का मंचन पीएम मोदी के सामने होगा.

Advertisement

रामलीला के कलाकार तो मोदी के नाम से ही उत्साहित हैं. राम का किरदार निभा रहे पात्र की माने तो ये उनके लिए बड़े गौरव की बात है जब वो देश के पीएम के सामने अपनी कला को दिखाएंगे लेकिन पीएम के सामने होने पर उन्हें अपना संतुलन बनाये रखना होगा क्योंकि वो लोग अभी से ही नर्वस हैं.

लक्ष्मण भी उत्साहित हैं, लक्ष्मण कहते हैं वो लोग बंगाल से आये हैं कभी इतने बड़े शख्स के सामने अपनी प्रतिभा नहीं दिखाई, लेकिन ख़ुशी समेट नहीं सकता क्योंकि पीएम के सामने खड़ा होना ही गर्व की बात है. रावण कहते है घर घर में रावण है हर शख्स में रावण है, उनके सामने मरना सौभाग्य की बात होगी. बहरहाल पीएम मोदी का जितना इंतजार लखनऊ के लोगों को है उतना ही रामलीला के कलाकारों को भी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement