Advertisement

लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल ने बदल दिए दो शव, परिजनों ने लेने से किया इनकार

लखनऊ के एक अस्पताल ने मरीजों की मौत के बाद उनके शव ही बदल डाले. एक परिवार ने शव की अंत्येष्टि भी कर डाली. दोनों ही मृतकों के धर्म अलग-अलग होने की वजह से यह मामला पेचीदा हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

  • मुस्लिम महिला के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
  • धर्मगुरुओं की राय से अस्थियां लेकर कर्बला में किया दफन

डॉक्टरों की ओर से उपचार में लापरवाही के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल ने मरीजों की मौत के बाद उनके शव ही बदल डाले. एक परिवार ने शव की अंत्येष्टि भी कर डाली. दोनों ही मृतकों के धर्म अलग-अलग होने की वजह से यह मामला पेचीदा हो गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इशरत जहां को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक चर्चित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान 6 फरवरी को इशरत की मौत हो गई. उनके तीन बेटे और एक बेटी है, जो विदेश में रहते हैं. ऐसे में अस्पताल में भर्ती कराने वाले परिचितों ने इशरत का शव बेटे-बेटी के आने तक फ्रीजर में रखने को कहा.

बताया जाता है कि मंगलवार को जब इशरत जहां के परिजन शव लेने अस्पताल पहुंचे तो सन्न रह गया. अस्पताल की ओर से इशरत के नाम पर अर्चना गर्ग का शव सौंप दिया गया. परिजन यह देख भड़क गए और शव लेने से इनकार कर हंगामा करने लगे. आनन-फानन में अस्पताल ने अर्चना के परिजनों को फोन कर शव लाने को कहा. अर्चना के परिजन शव की अंत्येष्टि कर चुके थे और जब अस्पताल का फोन गया, वे अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- एक तरफा प्यार में जिंदा जलाई गई महिला टीचर की 7 दिन बाद मौत

अर्चना की बजाय किसी और की अंत्येष्टि की सूचना पाकर हड़बड़ाए परिजन अस्थियां लेकर अस्पताल पहुंचे. इशरत के परिजनों ने घटना की जानकारी विभूतिखंड थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल प्रशासन, इशरत और अर्चना के परिजनों के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं की सलाह से किसी तरह मामले का समाधान कराया.

यह भी पढ़ें- MP: 3 साल के बच्चे के सिर में घुसा तीर, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

अर्चना का शव उनके परिजनों को सौंपा गया और इशरत के परिजनों ने अस्थियां कर्बला में दफन कीं. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की जांच कर रही है. वहीं शव पहचान नहीं पाने के संबंध में पूछे जाने पर अर्चना गर्ग के परिजनों ने कहा कि घर में शादी थी, इसलिए शव बगैर देखे ही जल्दी में अंत्येष्टि कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement