Advertisement

लखनऊ शूटआउट: ब्लैक डे मनाने से पहले नकेल, एक ‘बगावती’ पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ में ऐपल अधिकारी विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के समर्थन में फेसबुक पोस्ट करने वाले एक अन्य सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.

विवेक हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी प्रशांत चौधरी. फाइल फोटो विवेक हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी प्रशांत चौधरी. फाइल फोटो
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

लखनऊ में विवेक तिवारी के हत्यारोपी पुलिसकर्मी के समर्थन में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की गई है. सिपाही सर्वेश चौधरी को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. यूपी पुलिस की ये कार्रवाई कल यानी 5 अक्टूबर को ‘बगावती’ पुलिसकर्मियों के ब्लैक डे मनाने के ऐलान के बाद एक सख्त संदेश के तौर पर देखी जा रही है.

Advertisement

आईजी एलओ प्रवीण कुमार के मुताबिक एटा के सिपाही सर्वेश चौधरी को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सस्पेंड कर दिया गया है. सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी है. कुछ बर्खास्त सिपाही भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य कर्मचारी परिषद खुलकर विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतर आई है. इस संगठन ने 5 अक्टूबर को काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. इस संगठन के महासचिव अविनाश पाठक ने कहा कि 5 तारीख से पुलिसकर्मी काली पट्टी लगाएंगे. इसके बाद 6 तारीख को इलाहाबाद में मीटिंग बुलाई गई है और उसके बाद इस दिशा में आंदोलन का फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

पाठक का कहना है कि राज्य पुलिस के सभी सिपाही आरोपी सिपाही की बिना जांच के बर्खास्तगी और उसे जेल भेजे जाने के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं.

विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोपी पुलिसवालों के पक्ष में सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि जो पुलिस कर्मचारी या अधिकारी ड्यूटी निभाते वक्त मारे गए हैं, उन्हें भी विवेक तिवारी के परिवार की तरह 40-40 लाख रुपये दिए जाएं.

पत्र में कहा गया कि उन पुलिसवालों के बच्चों और परिवारवालों को भी सरकारी नौकरी दी जाए. उनको मकान भी दिए जाएं. उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए.

पत्र के अनुसार इन मांगों के समर्थन में सभी गैर राजपत्रित पुलिसकर्मी और अधिकारी आगामी 11 अक्टूबर को मेस के खाने का बहिष्कार करेंगे. अगर सरकार तब भी मांगें नहीं मानती तो कर्मचारी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

गौरतलब है कि 29 सितंबर की रात एप्पल कंपनी में अधिकारी विवेक तिवारी अपनी कलीग सना के साथ अपनी एक्सयूवी से जा रहे थे. रास्ते में सिपाही प्रशांत चौधरी ने उनकी कार पर गोली चला दी जो सीधे विवेक के चेहरे पर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद भारी बवाल मचने पर हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप पर मुकदमा दर्ज किया गया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement