Advertisement

कैंसर को लेकर लकी अली ने ट्वीट किया तो उड़ने लगी अफवाह, ये है सच्चाई

अपनी आवाज से लाखों दिलों की धड़कन कहे जाने वाले स‍िंगर लकी अली के एक ट्वीट ने गुरुवार को हलचल मचा दी है. ये ट्वीट साफतौर से कैंसर की बीमारी की ओर इशारा कर रहा है. उन्होंने ल‍िखा, ड‍ियर कीमोथेरपी, तुम कभी आख‍िरी व‍िकल्प नहीं हो सकते.

लकी अली लकी अली
ऋचा मिश्रा/आरजे आलोक
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

अपनी आवाज से लाखों दिलों की धड़कन कहे जाने वाले स‍िंगर लकी अली के एक ट्वीट ने गुरुवार को हलचल मचा दी. दरअसल, ये ट्वीट कैंसर की बीमारी को लेकर था. उनके इस ट्वीट को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि जब आज तक ने सच्चाई पता की तो बात कुछ और ही निकली.

गुरुवार को लकी अली ने ल‍िखा, "ड‍ियर कीमोथेरपी, तुम कभी आख‍िरी व‍िकल्प नहीं हो सकते." हालांकि लकी अली ने जिस हैंडल से ट्वीट किया वह ब्लूटिक नहीं है. लकी अली गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता महमूद के बेटे हैं. सिंगिंग के अलावा वो कुछ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं. 

Advertisement

क्या है लकी अली के ट्वीट के पीछे का सच

लकी अली के ट्वीट के बाद बीमारी की अफवाह से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स आईं. आजतक ने जब इस ट्वीट को लेकर पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और निकली. लकी अली नजदीकी सूत्रों ने कन्फर्म किया कि ट्वीट लकी अली का ही है. लेकिन वो ऐसी किसी बीमारी से पीड़‍ित नहीं हैं. वो पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उन्होंने महज कैंसर की बीमारी के प्रत‍ि अपनी च‍िंता को जाह‍िर करने के लिए ये ट्वीट किया था."

बता दें प‍िछले द‍िनों सोनाली बेंद्रे के ट्वीट ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. उन्होंने कैंसर की गंभीर बीमारी से ग्रस‍ित होने की खबर सोशल मीड‍िया के जरिए ही जाह‍िर की थी. उनसे पहले इरफान की बीमारी के बारे में भी लोगों को सोशल मीडिया से ही पता चला था. 

Advertisement

अब खेती करता है मशहूर कॉमेडियन का ये सिंगर

लकी अली इन द‍िनों ग्लैमर से दूर खेती-क‍िसानी में अपना वक्त बिता रहे हैं. वो कभी कभार ही म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आते हैं. पिछले दिनों वो ऐसे ही एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement