Advertisement

DDA मकान आवंटन के लिए लकी ड्रॉ टला

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी प्रमुख हाउसिंग योजना 2014 के सोमवार को होने वाले ड्रा को आखिरी समय में टाल दिया है. इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी को कारण बताया गया है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी प्रमुख हाउसिंग योजना 2014 के सोमवार को होने वाले ड्रा को आखिरी समय में टाल दिया है. इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी को कारण बताया गया है. यह निर्णय डीडीए मुख्यालय ‘विकास सदन’ में ड्रा के पूर्वाभ्यास के दौरान तकनीकी समस्या आने के बाद किया है. इस नई योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए फ्लैट, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी, जनता फ्लैट और एक कमरे के अपार्टमेंट सहित 25034 फ्लैट हैं.

Advertisement

डीडीए ने इस बार ड्रा के लिए सी.डीएसी से सम्पर्क किया गया है, जिसने पिछली बार 2010 की हाउसिंग योजना का भी ड्रा किया था. डीडीए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'डीडीए हाउसिंग योजना 2014 के ड्रा का पूर्वाभ्यास विकास सदन में न्यायाधीशों और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया. सी.डीएसी अधिकारियों ने पाया कि आवेदकों की बड़ी संख्या, फ्लैटों के कई वर्ग, स्थानों के लिए कई विकल्प और कई आरक्षणों के कारण पूर्वाभ्यास में 8 से 9 घंटे का लंबा समय लगा.'

अगली तिथि की घोषणा जल्द
डीडीए ने अपने बयान में कहा कि जल्द ही ड्रा की अगली तिथि‍ की घोषणा की जाएगी. इसमें काफी समय लग रहा है और डेटा के अनुकूलन व संसाधन के लिए प्रक्रिया को समय की जरूरत है. डीडीए ने कहा कि प्रक्रिया की जांच करने के लिए कुछ तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया है. इन विशेषज्ञों से राय ली जाएगी ताकि अंतिम ड्रा के दौरान कोई तकनीकी समस्या न आए.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement