Advertisement

गोविंदा का लकी नंबर, क्या है इस अंक की कहानी?

गोविंदा ने एजेंडा आज तक में अपने लकी नंबर और इसके पीछे की दास्तां सुनाई. उन्होंने माना कि राजनीति में उतरना उनका गलत फैसला था.

गोविंदा गोविंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

एजेंडा आज तक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे एक्टर गोविंदा ने अपने लकी नंबर और इस अंक के पीछे की कहानी बताई. गोविंदा ने बताया कि वह एक ही वक्त पर कई सारी फिल्में किया करते थे और किरदारों के बीच कभी कन्फ्यूज नहीं होते थे. उन्होंने कहा कि फिल्म हद कर दी आपने में उन्होंने 14 किरदार निभाए थे. गोविंदा ने बताया कि 14 उनका लकी नंबर था.

Advertisement

एक्टर ने कहा, "पहली तारीख जिस वक्त में शूटिंग कर रहा था वो 14 तारीख थी. 14 सालों तक मैं टॉप पर रहा और जब लोकसभा में आया तो वह 14वीं लोकसभा थी. सारे बुजुर्ग यही कह रहे थे कि गोविंद तुम यह लोकसभा कर लो यह 14वीं लोकसभा है." उन्होंने कहा कि उन्हें बुजुर्ग जो कुछ भी कह देते हैं वह कर जाते हैं फिर वह परवाह नहीं किया करते.

जब गोविंदा से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का पश्चाताप है कि वह राजनीति में गए? क्योंकि उस वक्त जो एक्टर उनके साथ काम करते थे वो आज भी सिनेमा जगत में काम कर रहे हैं. इसके जवाब में गोविंदा ने कहा कि राजनीति मुश्किल काम है.

गोविंदा ने कहा कि राजनीति आसान काम नहीं है लेकिन क्या आदमी दुनिया में आसान कामों के लिए ही जाना जाता है? मुझे उस वक्त बुजुर्ग लोग और सीनियर लोगों ने कहा कि यह 14वीं लोकसभा है और तुम कर लो गोविंद. एक तरह से देखा जाए तो धर्म-कर्म और उन सभी की ये आवाज थी कि आ जाओ, तो मैं आ गया.

Advertisement

गोविंदा ने कहा कि मैंने वो पूरा सूर्य वर्ग देखा. मैं चंद्र वर्ग से हूं. सभी सितारे चंद्र वर्ग से होते हैं. मेरा ये अलग ही सोचना है. जो मैंने वहां देखा और जो मेरी समझ में आया वो नया और अच्छा था. गोविंदा ने कहा कि सूर्य वर्ग के लोग जो भी काम कर रहे हैं मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. चाहे वो जो भी लोग हों. लोग उन्हें चाहे जैसा भी कहें. यदि कोई सूर्य वर्ग का इंसान है और ईश्वर पर उसकी कृपा बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement