Advertisement

क्वार्टर फाइनल में इस फ्रेंच खिलाड़ी को काबू में रख सकते हैं सुआरेज

उरुग्वे के लुईस सुआरेज को यकीन है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के युवा स्ट्राइकर काइलियान एम्बाप्पे पर अंकुश लगा सकती है.

लुईस सुआरेज लुईस सुआरेज
तरुण वर्मा
  • निजनी नोवगोरोद (रूस),
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

उरुग्वे के लुईस सुआरेज को यकीन है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के युवा स्ट्राइकर काइलियान एम्बाप्पे पर अंकुश लगा सकती है.

यहां अभ्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुआरेज ने कहा कि उन्हें अपने डिफेंस पर यकीन है, जिसने अभी तक टूर्नामेंट में एक ही गोल गंवाया है.

बार्सीलोना के इस स्ट्राइकर ने कहा, ‘हर किसी को पता है कि एम्बाप्पे अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन हमारा डिफेंस इतना उम्दा है कि हम उसे रोक सकते हैं.’

Advertisement

फ्रांस की अर्जेंटीना पर 4-3 से जीत में 19 साल के एम्बाप्पे ने दो गोल किए थे. उन्होंने कहा कि फ्रांस से सिर्फ एम्बाप्पे ही खतरा नहीं है, बल्कि एंतोइने ग्रीजमैन से भी सावधान रहना होगा.

आपको बता दें कि मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप में उरुग्वे एक ऐसी टीम है, जिसने अपने ग्रुप के तीनों मैच में कोई गोल नहीं खाया है. हालांकि, पुर्तगाल की टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में उसके खिलाफ एक गोल किया था.

इस बार ही नहीं- उसने 1930, 1950, 1954 और 2010 वर्ल्ड कप में भी ग्रुप दौर का अंत सभी मैचों में क्लीनशीट के साथ किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement