Advertisement

Luka Chuppi Movie: ट्रेलर मज़ेदार पर हीरो ही दिख रहा है सबसे कमज़ोर

Luka Chuppi Movie Trailer Out कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छिपी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में लिव इन विद फैमिली  ड्रामा नजर आने वाला है. ये एक बोल्ड कॉमेडी हो सकती है.

कार्तिक-कृति कार्तिक-कृति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

हिंदी मीडियम और स्त्री जैसी फिल्मों के मेकर्स अब एक बोल्ड टॉपिक पर कॉमेडी लेकर आ रहे हैं. लुकाछिपी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. पहली नज़र में ये मनोरंजक फैमिली ड्रामा नज़र आ रही है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे नज़र आएंगे.

Advertisement

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने भारत के छोटे शहरों की कहानियों को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. इसी कड़ी में फिल्म 'लुका छिपी' को देखा जा सकता है. उत्तर प्रदेश के मथुरा पर बेस्ड इस फिल्म में लिव इन रिलेशनशिप विद फैमिली के अनूठे कॉन्सेप्ट को दिखाया जाएगा.  ट्रेलर में दिखाया गया है कि गुड्डू नाम का शख़्स रणवीर-दीपिका, निक-प्रियंका और विराट-अनुष्का की शादी हो जाने के बाद शादी करने का फैसला करता है लेकिन  कार्तिक की लव इंटरेस्ट यानि रश्मि उसे पहले लिव इन में रहने की सलाह देती है.

हालांकि एक शख़्स की सलाह के बाद दोनों एक दूसरे के साथ बिना शादी किए एक मैरिड कपल की तरह रहने लगते हैं. इस दौरान तमाम अटपटे परिस्थितियों की वजह से ह्यूमर क्रिएट किया गया है. पहली नज़र में फिल्म का कॉन्सेप्ट मनोरंजक लग रहा है लेकिन दूसरे कलाकारों को छोड़ दें तो फिल्म के मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन कई कॉमिक सीन्स में प्रभावी नज़र नहीं आते. ट्रेलर के पहले दृश्य में कृति सेनन के चेहरे पर किरदार और सीन के मुताबिक एक्सप्रेशन में कमी साफ झलक रही है.

Advertisement

फिल्म में अक्षय कुमार की फिल्म अफलातून का गाने को भी रीमेक किया गया है. इसे मीका ने गाया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विज़ान हैं. ये फिल्म 1 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के सामने सोनचिड़िया और संदीप और पिंकी फरार भी बॉक्स ऑफिस पर होगी. सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ ही स्टारडम हासिल करने वाले कार्तिक के लिए ये फिल्म काफी महत्वपूर्ण होने जा रही है. नीचे देखिए फिल्म का ट्रेलर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement