
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी M-tech ने सस्ता डुअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का M-tech Foto 3 नाम रखा गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,499 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड में उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद पाएंगे.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5-इंच 480 x 854 पिक्सल FVWGA LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ दो 0.3 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं, वहीं इसके फ्रंट में भी 0.3 मेगापिक्सल का ही कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 2400mAh की है और ये आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11, b/g/n, Bluetooth, Micro USB 2.0, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, GPS और 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है. भारतीय बाजार में M-tech Foto 3 का मुकाबला इस प्राइस सेगमेंट में Xiaomi Redmi 5A और Tenor D जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. साथ ही इसी तरह के ऑप्शन्स iVoomi ने भी पेश किया था.