Advertisement

एप्पल का नया OS X EI Captain के लिए फ्री अपग्रेड शुरू

एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन X EI Captain एप्पल के कंप्यूटर्स के लिए  जारी कर दिया है.एप्पल का नए ओएस ग्लोबल अपग्रेड के लिए उपलब्ध है. इससे पहले एप्पल ने इस ओएस का 8 डेवलपर बीटा वर्जन जारी किया था.

OS X EI Captain OS X EI Captain
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

एप्पल का नए ओएस ग्लोबल अपग्रेड के लिए उपलब्ध है. इससे पहले एप्पल ने इस ओएस का 8 डेवलपर बीटा वर्जन जारी किया था. नया वर्जन सिर्फ उन एप्पल कंप्यूटर्स को मिलेगा जिनमें पहले से OS X वर्जन उपलब्ध है.

कैसे करें डाउनलोड
नए ओएस को उस एप्पल कंप्यूटर में डाउनलोड किया जा सकेगा जिसमे Intel का प्रोसेसर लगा है. आपकी डिवाइस में 2GB रैम और 8.8GB इंटरनल स्टोरेज होनी चाहिए. नए ओएस को एप्पल स्टोर सॉफ्टवेयर अपडेट फंक्शन के जरिए फ्री डाउनलोड किया जा सकता है

Split View फीचर है खास
कंपनी के मुताबिक नया ओएस पहले से ज्यादा तेज होगा और मल्टिटास्किंग में पहले से अच्छा परफॉर्मेंस देगा. इस नए ओएस में खास फीचर Split View दिया गया है जिसके जरिए एक स्क्रीन पर एक साथ दो एप यूज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement