
इस त्योहारों के सीजन और दिवाली को और खास बनाने के लिए राजकुमार राव अपनी फिल्म मेड इन चाइना लेकर आए हैं. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 और तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की सांड की आंख से हुआ है. शुक्रवार, 25 अक्टूबर को रिलीज हुई राजकुमार राव की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है.
कितना किया पहले दिन कलेक्शन?
फिल्म को पहले दिन जनता और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला और इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी ठीक-ठाक आ चुकी है. माना जा रहा है कि फिल्म मेड इन चाइना ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. दो फिल्मों से क्लैश होने के बावजूद इसकी कमाई ठीक हो गई है. माना जा रहा है कि आगे ये फिल्म और अच्छी कमाई कर पाएगी.बता दें कि फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार राव के साथ मौनी रॉय, सुमीत व्यास, गजराज राव, परेश रावल और बोमन ईरानी हैं. फिल्म की कहानी रघु नाम के गुजराती आदमी पर आधारित है, जो भारत में बिजनेस में फेल होने के बाद चीन जाकर वायग्रा बेचता है और बिजनेस टाइकून बनता है.
राजकुमार के करियर की बात करें तो ये उनकी इस साल की तीसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने सोनम कपूर संग फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और कंगना रनौत संग फिल्म जजमेंटल है क्या में काम किया था. दोनों ही फिल्मों में उनके काम की तारीफ हुई थी. अब भी राजकुमार की फिल्म चॉइस और उनके काम की खूब सराहना हो रही है.