Advertisement

मेड इन चाइना: जब राजकुमार राव ने श्रद्धा कपूर को बेचा चीनी वायग्रा, देखें Video

अपनी फिल्म के प्रमोशन में राजकुमार राव जोरदार तरीके से लगे हुए हैं. इतना ही नहीं अब राजकुमार ने अपने बिजनेस स्किल्स को अपने फैंस और को-स्टार्स को दिखाना भी शुरू कर दिया है. राजकुमार राव अपनी फिल्म स्त्री की को-स्टार श्रद्धा कपूर को चाइनीज वायग्रा की कोशिश कर रहे हैं.

राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

राजकुमार राव अपनी नई फिल्म मेड इन चाइना की रिलीज के लिए तैयार हैं. राजकुमार एक बार फिर एकदम अलग फिल्म में एकदम अलग किरदार निभाने जा रहे हैं. फिल्म जजमेंटल है क्या में बढ़िया काम करने के बाद अब राजकुमार पर्दे पर चाइनीज वायग्रा बेचते नजर आएंगे. डायरेक्टर मिखिल मुसले की ये फिल्म गुजरात के एक मिडिल क्लास आदमी की जिंदगी जो एक नाकामयाब बिजनेसमैन से सफल उद्योगपति बनता है.

Advertisement

अपनी फिल्म के प्रमोशन में राजकुमार राव जोरदार तरीके से लगे हुए हैं. इतना ही नहीं अब राजकुमार ने अपने बिजनेस स्किल्स को अपने फैंस और को-स्टार्स को दिखाना भी शुरू कर दिया है. लियोनार्डो डीकैप्रिओ को पेन बेचने के बाद अब राजकुमार राव अपनी फिल्म स्त्री की को-स्टार श्रद्धा कपूर को चाइनीज वायग्रा की कोशिश कर रहे हैं. देखिए फनी वीडियो-

राजकुमार राव के बारे में ये है को-स्टार मौनी की राय-

इससे पहले मेड इन चाइना की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने राजकुमार राव के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था. मौनी ने कहा, 'मैंने राज से ही इस फिल्म के और मेरे रोल के बारे में सबकुछ सीखा है. उन्होंने रिहर्सल के समय मेरी बहुत मदद की है. उन्होंने ना केवल मेरे साथ अपने सीन्स बल्कि जहां मुझे अकेले एक्ट करना था, हर चीज में मेरी मदद की है. उन्होंने मेरे सभी सीन्स को बेहतर बनाने में भी मदद की है. उनकी सलाह मेरे लिए बहुत कीमती है और उससे मुझे और बेहतर बनने में मदद मिली है.'

बता दें कि राजकुमार राव और मौनी रॉय स्टारर फिल्म मेड इन इंडिया, दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 और तापसी पन्नू की सांड की आंख से होने जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement