फिल्म में उनके किरदार का लुक एकदम सही दिखे इसीलिए अभिनेता आर.माधवन गर्मी के बावजूद स्वेटर पहन कर शूटिंग करते रहे. प्रोफेशनल दिखने के लिए यह कॉस्ट्यूम जरूरी था, वैसे भी माधवन बहुत ही प्रोफेशनल है, यही प्रोफेशनलिजम उन्होंने दिखाते हुए बिना किसी कम्प्लेंट किए गर्मी के दिनों में घंटो तक स्वेटर पहनकर शूटिंग की.
फिल्म में वे कंगना रनोट के साथ नजर आएंगे और कंगना का डबल रोल है. फिल्म को आनंद एल. राय डायरेक्ट कर रहे हैं.