Advertisement

मधुबाला-दिलीप कुमार के अलग होने की क्या थी वजह? एक्ट्रेस की बहन का खुलासा

मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने बताया कि मधुबाला और दिलीप कुमार एक दूसरे के लिए बने थे. हालांकि 50 के दशक मे रिलीज फिल्म नया दौर के दौरान हुए कोर्ट केस के चलते दोनों का रिश्ता खराब हो गया था.

दिलीप कुमार और मधुबाला दिलीप कुमार और मधुबाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

दिलीप कुमार और मधुबाला को बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में शुमार किया जाता है. 9 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध सके जिसे लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आती रही. हालांकि हाल ही में मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने अपने एक इंटरव्यू में दोनों के रिलेशनशिप पर बात की.

Advertisement

एक कोर्ट केस से आई रिश्ते में दरार

मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने बताया कि 'मधुबाला और दिलीप कुमार एक दूसरे के लिए बने थे. हालांकि 50 के दशक मे रिलीज हुई फिल्म नया दौर के दौरान हुए कोर्ट केस के चलते दोनों का रिश्ता खराब हो गया था. दरअसल इस फिल्म की यूनिट को ग्वालियर में कहीं शूट करना था. इस जगह पर एक और फिल्म 'जबीन जलील' की शूटिंग के दौरान, एक भीड़ ने महिलाओं पर हमला किया था और उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे. इस बात से मेरे पिता थोड़े परेशान हो गए थे और वे लोकेशन बदलने की मांग कर रहे थे. हालांकि वे मधुबाला को बाहर जाने से नहीं रोकते थे और आपा पहले भी महाबलेश्वर, हैदराबाद जैसी जगहों पर शूटिंग कर चुकी थीं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि 'ये केस अदालत में पहुंचा और दिलीप कुमार ने मेरे पिता को तानाशाह कहा और उन्होंने फिल्म के निर्देशक बीआर चोपड़ा को सपोर्ट किया. इस केस के बाद दिलीप और मधुबाला के रिश्ते में दरार पड़ गई. उन्होंने सुलह करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आपा उन दिनों बहुत रोती थी. दिलीप उनसे कहते रहे, 'अपने पिता को छोड़ दो, मैं तुमसे शादी कर लूंगा'. मधुबाला कहती थीं कि 'मैं तुमसे शादी कर लूंगी, लेकिन घर आकर सॉरी कह दो और उन्हें गले लगा लो'. इस मोहब्बत को ईगो ने बर्बाद कर दिया. लेकिन मेरे पिता ने उनसे सगाई तोड़ने के लिए कभी नहीं कहा और न ही उन्होंने माफी की मांग की.' उन्होंने ये भी बताया कि मधुबाला ने बीमारी से जूझते हुए मुगल-ए-आजम की शूटिंग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement