Advertisement

मधुबाला पर बनेगी फिल्म, दिलीप कुमार संग रिश्ते का होगा जिक्र

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के बाद लेजेंडरी एक्ट्रेस मधुबाला की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनने वाली है.

मधुबाला मधुबाला
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के बाद एक और बायोपिक लाइन में है. बीते जमाने की दिग्गज और लेजेंडरी एक्ट्रेस मधुबाला की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनने वाली है.

मधुबाला की छोटी बहन मधुर बृज भूषण ने बायोपिक बनाए जाने की जानकारी दी है. मिड डे से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''कई फिल्ममेकर्स ने इस आइडिया पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन अभी तक किसी डायरेक्टर के नाम पर फैसला नहीं हुआ है. मैं एक कंसलटेंट की तरह टीम में काम करूंगी. हम फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू करेंगे.''

Advertisement

कौन हैं जाह्नवी की फेवरेट एक्ट्रेस? मां की ये चीज करती हैं फॉलो

कहा जाता है कि फिल्मी पर्दे के पीछे मधुबाला की जिंदगी काफी परेशानियों से घिरी रही. उनकी बहन ने भरोसा दिलाया है कि मूवी में ईमानदारी से मधुबाला के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा. वे कहती हैं, ''मैं अपनी बहन की जिंदगी के सभी राज खोलूंगी. उनका दिलीप कुमार संग अफेयर, किशोर कुमार से शादी. हम चीजों को इस तरीके से दर्शाएंगे कि किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे.''

जब दिलीप कुमार ने भरी अदालत में कहा, 'मैं मधुबाला से प्यार करता हूं'

अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट पर फैसला नहीं हुआ है. ये सब तभी होगा जब डायरेक्टर का नाम तय होगा. भूषण अपनी बहन की जिंदगी पर बायोग्राफी लिखेंगी. बता दें, मधुबाला ने कई हिट फिल्में दी हैं. जिनमें मुगल-ए-आजम, चलती का नाम गाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज 55, महल आदि शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement