Advertisement

ऑनस्क्रीन बड़ी बहन ने किया माधुरी को बर्थडे विश, शेयर की तस्वीर

रेणुका, माधुरी दीक्षित ऑनस्क्रीन बड़ी बहन की भूमिका निभा चुकी हैं. ऐसे में खास मौके पर रेणुका ने माधुरी को खास अंदाज में जन्मदिन विश किया.

माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित शुक्रवार 15 मई को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. दुनिया भर के फैन्स और सेलेब्रिटीज ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. कोरोना के कहर के चलते पूरी दुनिया लॉकडाउन में हैं और ऐसे में माधुरी दीक्षित को भी अपना ये बर्थडे लॉकडाउन में ही मनाना पड़ेगा. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका सहाणे ने माधुरी दीक्षित को सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

Advertisement

रेणुका ने माधुरी दीक्षित के साथ हम आपके हैं कौन फिल्म में काम किया था. दोनों इसके बाद फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आईं. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. तस्वीर में रेणुका पिंक कलर की साड़ी पहने खड़ी नजर आ रही हैं और उनके साथ में माधुरी दीक्षित डिजाइनर ब्लैक कलर की साड़ी पहने हुए खड़ी हैं. रेणुका ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "खूबसूरती और शालीनता की सटीक मिसाल के साथ. @madhuridixitnene #BucketListpromotion"

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान माधुरी दीक्षित अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं और डांस के शौक को फॉलो कर रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने बेटे के साथ डांस प्रैक्टिस करते हुए और उसे घुंघरू पहना कर नचाते हुए वीडियो शेयर किए थे.

Advertisement

हरियाणवी Song ने तोड़ा सपना चौधरी के सबसे हिट गाने का रिकॉर्ड

लॉकडाउन: बीमार मां से मिलने मुंबई से गुजरात पहुंचा एक्टर, घर पर क्वारनटीन

लॉकडाउन में ऐसे बीत रहा वक्त

माधुरी ने लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ साइकिल चलाई है और कुकीज बनाए हैं. वह भी बाकियों की तरह लॉकडाउन में अपनी पुरानी यादें ताजा कर रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ कर अपना वक्त बिता रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement