रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की स्क्रीनिंग पर छलक गए माधुरी दीक्षित के आंसू

23 मार्च को रिलीज होने जा रही रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. फिल्म की स्क्री‍निंग पर कई स्टार्स ने शि‍रकत कर सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्र‍िया दी. इस स्क्रीनिंग पर माधुरी दीक्षित भी पहुंची थीं और रानी मुखर्जी की इस फिल्म को देखकर उनके आंसू छलक गए.

Advertisement
माधुरी दीक्षि‍त और रानी मुखर्जी माधुरी दीक्षि‍त और रानी मुखर्जी

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

23 मार्च को रिलीज होने जा रही रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. फिल्म की स्क्री‍निंग पर पहुंचे कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्र‍िया दी. इस स्क्रीनिंग पर माधुरी दीक्षित भी पहुंची थीं और रानी मुखर्जी की इस फिल्म को देखकर उनके आंसू छलक गए.

Hichki Trailer: हिचकि‍यों के बिना भी क्या जिंदगी? पढ़ा रही हैं रानी ये पाठ

Advertisement

हिचकी फिल्म में रानी मुखर्जी टूरेट सिंड्रोम से ग्रसित टीचर का किरदार अदा कर रहीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्री‍निंग पर पहुंची माधुरी दीक्षि‍त के इस फिल्म को देखने के बाद आंखों में आंसू आ गए. माधुरी ने इस फिल्म का रिव्यू इंस्टाग्राम पर दिया. माधुरी ने रानी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'हिचकी बे‍हतरीन कलाकारों के साथ एक शानदार और रोमांचक कहानी है. एक मजबूत कहानी वाली फिल्म. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा अच्छी तरह से निर्देशित की गई फिल्म और हां रानी द्वारा एक और शानदार प्रदर्शन.'

इस वजह से नहीं है रानी मुखर्जी का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट

माधुरी के साथ रेखा, करण जौहर, सुष्मिता सेन, बोनी कपूर, खुशी कपूर और शि‍ल्पा शेट्टी भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए. कई बॉलीवुड सिलेब्स ने रानी मुखर्जी की इस फिल्म को ट्वीट्स के जरिए एक बेहतरीन फिल्म बताया. करण जौहर ने ट्वीट किया, '#Hichki एक अच्छी और बेहद संवेदनशील फिल्म है.... रानी मुखर्जी इस फिल्म की आत्मा और जि‍ंदगी है! वह बेहद शानदार है. और ये फिल्म आपको उनकी असाधारण प्रतिभा की याद दिलाती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement