Advertisement

तीनों खान में ये हैं माधुरी के फेवरेट, जमकर की तारीफ

माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों के साथ फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा इनके साथ काम कर के लगा.

माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों के साथ फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा शाहरुख के साथ काम कर के लगा.

मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' के प्रमोशन के दौरान माधुरी ने पिंकविला से बात करते हुए कहा- 'मैंने आमिर के साथ दो फिल्में की हैं. वो लवली को-स्टार हैं. सलमान भी, लेकिन मेरी शाहरुख के साथ अच्छी जमती है.'

Advertisement

माधुरी दीक्षित के साथ ये बॉलीवुड एक्टर भी करेंगे मराठी फिल्म में डेब्यू

उन्होंने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा- 'उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और वो जेंटलमैन हैं. वो हमेशा इसका ध्यान रखते हैं कि उनकी हीरोइनों का ख्याल रखा जाए. वो हमेशा ये देखते हैं कि आपकी कार उनके पहले जाए.'

आपको बता दें कि माधुरी ने शाहरुख के साथ 'अंजाम' (1994), 'कोयला' (1997), 'दिल तो पागल है' (1997), 'गज गामिनी' (2000), 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002) और 'देवदास' (2002) में काम किया है.

डेब्यू मराठी फिल्म में हार्ले चलाती दिखेंगी माधुरी दीक्षित, कीमत 9 लाख रुपये

वहीं आमिर के साथ उन्होंने 'दिल' (1990) और 'दीवाना मुझ सा नहीं' (1990) और सलमान के साथ 'साजन' (1991), 'दिल तेरा आशिक' (1993), 'हम आपके हैं कौन' (1994) और 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002) में काम किया है.

Advertisement

माधुरी फिल्म 'बकेट लिस्ट' से अपना मराठी डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement