Advertisement

कास्टिंग काउच का मेरा कोई अनुभव नहीं, लेकिन स्थिति अब बेहतर: माधुरी

हिंदी फिल्मों से लोगों के दिल में राज कर चुकीं माधुरी दीक्षित इस साल मराठी सिनेमा में भी दस्तक देने जा रही हैं. फिल्म बकेट लिस्ट से वो मराठी सिनेमा में अपना पहला कदम रखेंगी. माधुरी ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी आने वाली फिल्मों और कास्टिंग काउच के बारे में बात की.

माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित
हंसा कोरंगा
  • मुंबई,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

हिंदी फिल्मों से लोगों के दिल में राज कर चुकीं माधुरी दीक्षित इस साल मराठी सिनेमा में भी दस्तक देने जा रही हैं. फिल्म बकेट लिस्ट से वो मराठी सिनेमा में अपना पहला कदम रखेंगी. माधुरी ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी आने वाली फिल्मों और कास्टिंग काउच के बारे में बात की.

कास्टिंग काउच के बारे में माधुरी ने कहा कि मेरा ऐसा कोई अनुभव नहीं रहा. मगर आज अगर कोई लड़की ऐसी शिकायत लेकर आती है तो उसे सुना जाता है मगर पहले के समय में ऐसा नहीं था.

Advertisement

माधुरी ने बकेट लिस्ट के बारे में बताया कि ये एक कंटेंट प्रधान फिल्म है. फिल्म में मैंने मधुरा सेन का किरदार निभाया है जो एक हाउसवाइफ है और वो अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए खुद को बदलने की कोशिश करती है. ये कहानी भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर की महिलाओं की कहानी है.

बर्थडे पर माधुरी दीक्षित ने करण जौहर संग ऐसे किया डांस, VIDEO

माधुरी ने आगे कहा कि महिलाएं शादी के बाद खुद को खो देती हैं. पति, बच्चों, मां-बाप, सास-ससुर और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच उनका अस्तित्व कहीं धूमिल हो जाता है. जब माधुरी से पूछा गया कि क्या वो खुद भी रियल लाइफ में ऐसा महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा कि हां, जब मैं अपने बच्चों और परिवारवालों के साथ रहती हूं तो खुद के बारे में नहीं सोच पाती.

Advertisement

माधुरी ने आगे कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि अपने करियर की ऊंचाइयों पर आपने शादी क्यों की तो मेरा जवाब सीधा होता है कि मुझे सही समय पर सही शख्स मिल गया और फिर मैंने शादी करना ही सही समझा. मैं अपने परिवार पर पूरा ध्यान देती हूं. अगर मुझे लगता है कि मुझे परिवार को वक्त देने की जरूरत है तो मैं काफी समय तक कोई भी फिल्म साइन नहीं करती हूं.

'बकेट लिस्ट' से माधुरी का मराठी फिल्मों में डेब्यू, पोस्टर आउट

फिलहाल माधुरी 'बकेट लिस्ट' के अलावा फिल्म 'कलंक' में भी काम करेंगी. इसमें उनके साथ संजय दत्त, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement