Advertisement

माधुरी ने किया दर्द बयां, कहा -'कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते'

रियलिटी शो पर छलका माधुरी के दिल का दर्द. कहा- 'कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते'.

माधुरी दीक्षि‍त माधुरी दीक्षि‍त
पूजा बजाज/IANS
  • दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

इन दिनों टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने को जज कर रहीं माधुरी दीक्षित नेने ने इस शो पर पर्सनल लाइफ से जुड़ा अपना एक दर्द बयां किया है.

किसने कहा था- जो संजू कैंसर की शि‍कार बीवी का नहीं हुआ, वो माधुरी का क्या होगा

माधुरी का कहना है कि कभी-कभी उनके दोनों बेटे भी उन्हें अहमियत नहीं देते हैं. एक बयान के मुताबिक, 'डांस दीवाने' शो के कंटेस्टेंट में से एक किशन ने अपनी परफॉर्मेंस अपनी मां को समर्पित करते हुए लोगों की आंखों में आंसू ला दिए. तभी इस प्रस्तुति के बाद किशन ने कहा, 'मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है.'

Advertisement

सीधी बात में बोलीं माधुरी दीक्षित- मेरे बच्चे मेरी फिल्में नहीं देखते, न ही फैन हैं

माधुरी ने अपने जवाब में कहा, 'कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार-बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती.' माधुरी ने आगे कहा कि बात यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होती है.'

उन्होंने कहा, 'जब मैं छोटी थी तो मैं भी यही किया करती थी लेकिन अब मैं मां हूं तो मुझे पता है कि ये कैसा लगता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement