
कोरोना काल में पिछले कई महीनों से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. अब सरकार की ओर से भले ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हो लेकिन बावजूद इसके लोग समझदारी दिखाते हुए बहुत जरूरी नहीं होने पर अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालांकि लगातार घरों में रहना लोगों को कुछ हद तक परेशान भी कर रहा है. इसी क्रम में हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर लिखा है.
माधुरी ने अपने ट्वीट में अपना अनुभव बताने के साथ साथ ये भी बताया कि किस तरह से हम अपने इस वक्त को सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. माधुरी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह समंदर में मस्ती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है और उनके चेहरे की स्माइल देखते हुए साफ पता चल रहा है कि वह समंदर की लहरों में कितना एन्जॉय कर रही हैं.
कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया
बिग बॉस 14-नच बलिए में क्लैश, एक समय पर होंगे टेलीकास्ट, TRP पर असर!
ऐसा रहा यूजर्स का एक्सपीरियंस
माधुरी की ये तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आई हैं और वो उन्हें खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. तमाम यूजर्स ने माधुरी दीक्षित की हैंडमेड तस्वीरें बना कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. एक यूजर ने जवाब में लिखा, "हमें वाकई ये सुनने की जरूरत थी. लॉकडाउन बहुत सी चीजें सीखने के लिहाज से एक पॉजिटिव एक्सपीरियंस रहा है."