Advertisement

अखिलेश्वरानंद का प्रमोशन, शिवराज ने दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

इससे पहले अखिलेश्वरानंद को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री के दर्जे से वह खुश नहीं थे, जिसके बाद उनकी पदोन्नति की गई है.

स्वामी अखिलेश्वरानंद स्वामी अखिलेश्वरानंद
जावेद अख़्तर/हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

भय्यूजी महाराज के सुसाइड की खबर के तुरंत बाद उनके प्रतिद्वंदी माने जाने वाले मध्य प्रदेश गोसंरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद का प्रमोशन हो गया है. अखिलेश्वरानंद को शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. अब तक उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था.

बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री के दर्जे से वह खुश नहीं थे, जिसके बाद उनकी पदोन्नति की गई है. वहीं, मंगलवार को जब भय्यूजी महाराज के सुसाइड की खबर आई तो अखिलेश्वरानंद ने इस पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने भय्यूजी महाराज द्वारा आत्महत्या के पीछे डिप्रेशन की वजह को उनके आध्यात्मिक जीवन की कमजोरी बता दिया.

Advertisement

अखिलेश्वरानंद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आध्यात्मिक जीवन जीने वाला, अध्यात्म साधनारत व्यक्ति के जीवन में कभी भी अवसाद उत्पन्न होता ही नहीं, वह अपराध कर ही नहीं सकता, आत्म हत्या जैसा कृत्य आध्यात्मिक पुरुष कर ही नहीं सकता. भैय्यू जी महाराज के आत्मघाती निर्णय ने अध्यात्म पर रिसर्च करने को विवश कर दिया.'

इससे पहले बीते अप्रैल में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच बाबाओं को राज्य मंत्री का दर्जा देने का फैसला किया था,  तब भी अखिलेश्वरानंद की नाराजगी की खबरें सामने आई थीं. दरअसल, शिवराज सिंह ने जिन पांच बाबाओं को राज्य मंत्री का दर्जा देने का निर्णय लिया था, उनमें कम्यूटर बाबा के अलावा भय्यूजी महाराज का भी नाम था. हालांकि, भय्यूजी महाराज ने ये पद ठुकरा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement