Advertisement

मध्य प्रदेश: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए तेदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट के दावेदारों का सियासी पाला बदल जारी है. अपने विरोधियों के खेमे में सेंध लगाने में कहीं बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ रही है तो कहीं कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही है.

कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी विधायक संजय शर्मा (बाएं)- फोटो-एएनआई कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी विधायक संजय शर्मा (बाएं)- फोटो-एएनआई
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

मध्य प्रदेश के सियासी दंगल में तमाम दलों के नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार देर रात कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और ईसागढ़ के नगर परिषद अध्यक्ष समेत 11 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं मंगलवार को तेंदूखेड़ा से बीजेपी विधायक संजय शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए.

Advertisement

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से भाजपा विधायक संजय शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने पार्टी का दामन थाम लिया. संजय शर्मा पहले कांग्रेस में ही थे, भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें तेंदूखेड़ा से टिकट मिली थी और जीतने के बाद वे विधायक बने. बताया जा रहा है कि संजय शर्मा को इस बात का एहसास था कि भाजपा इस बार किसी अन्य को तेंदूखेड़ा से टिकट दे सकती है. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का मन बना लिया था.

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को अशोक नगर जिले में कांग्रेस बड़ा झटका लगा जब 15 ईसागढ़ सदस्यीय नगर परिषद के अध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी समेत कुल 11 कांग्रेस पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए और इसी के साथ पूरे नगर परिषद से कांग्रेस का सफाया हो गया.

Advertisement

भूपेंद्र द्विवेदी के बीजेपी शामिल होने का मौका कितान बड़ा था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें पार्टी में शामिल कराने के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य प्रभात झा और मंत्री नौरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र द्विवेदी इस बार अशोक नगर जिले की चंदेरी सीट से दावा ठोंक रहे थें, लेकिन कांग्रेस की तरफ से संतोषजनक आश्वासन न मिलने की सूरत में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement