Advertisement

MP: BJP के टिकट बंटवारे से ठीक पहले शिवराज के मंत्री का चुनाव लड़ने से इनकार

मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी होने से ठीक पहले शिवराज सरकार में मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने चौकाने वाला फैसला किया है. मध्य प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी होने से ठीक पहले खुद चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है.

सूर्यप्रकाश मीणा (फोटो- फेसबुक) सूर्यप्रकाश मीणा (फोटो- फेसबुक)
राम कृष्ण/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटने और उम्मीदवारी तय होने में कुछ घंटे का समय ही बाकी है. इस बीच, मध्य प्रदेश से शिवराज सरकार में मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने चौकाने वाला फैसला किया है. मध्य प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी होने से ठीक पहले खुद चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है.

Advertisement

इस बाबत उन्होंने बाकायदा सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है. फिलहाल, मीणा बीजेपी के टिकट पर विदिशा ज़िले के शमशाबाद से विधायक हैं. शिवराज को लिखी चिट्ठी में मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि वो इस बार विदिशा के शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि वो संगठन में रह कर पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में विदिशा ज़िले से पार्टी को जिताना चाहते हैं. हालांकि सूर्यप्रकाश मीणा के चुनाव न लड़ने के फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कुछ ही दिन पहले मंत्री ने अपने समर्थकों की भीड़ के साथ भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे और आजतक से बातचीत के दौरान खुद को टिकट का प्रबल दावेदार बताया था, लेकिन सूत्रों की मानें तो आलाकमान से टिकट के लिए रेड सिग्नल मिलने के बाद मीणा ने अपने लिए चुनाव से पहले ही सम्मानजनक विदाई का रास्ता निकाल लिया और चुनाव न लड़ने की इच्छा जता दी.

Advertisement

विजयवर्गीय पहले ही कर चुके हैं इशारा

आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आजतक से बात करते हुए कहा था कि पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को मौका देने जा रही है और इसके चलते कई पुराने चेहरों के टिकट काटे जाएंगे.

कांग्रेस बोली- चुनाव से पहले ही BJP ने मान ली हार

सूर्यप्रकाश मीणा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है और कहा है कि बीजेपी की ज़मीन मध्य प्रदेश में खिसक रही है, इसलिए बीजेपी के विधायक और मंत्री चुनाव से पहले हार मान चुके हैं और चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement