Advertisement

भोपाल में शराबियों का पत्रकार पर हमला, CM शिवराज ने कार्रवाई का दिया निर्देश

यह घटना अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के भोपाल बाईपास की एक रिहायशी कॉलोनी की है, जहां पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर उनकी कॉलोनी में ही कुछ शराबियों ने लोहे की रॉड से हमला किया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

  • शराबियों हमले में बुरी तरह घायल हुए पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह
  • पत्रकार पर हमले को लेकर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराबियों और नशा करने वालों का उत्पात लगातार जारी है. दो दिन पहले भोपाल के छोला इलाके में शराबियों ने दो युवकों की हत्या कर दी थी. अब शनिवार देर रात भोपाल बाईपास की एक रिहायशी कॉलोनी में शराबियों ने एक पत्रकार पर हमला बोला है.

Advertisement

यह घटना अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के भोपाल बाईपास की एक रिहायशी कॉलोनी की है, जहां पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर उनकी कॉलोनी में ही कुछ शराबियों ने लोहे की रॉड से हमला किया.

दरअसल, शनिवार रात पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह ने कॉलोनी में अपने घर के पास बैठकर शराब पीने से तीन युवकों को रोका था. इस पर शराबियों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उनको करीब 7 टांके लगे हैं. जब शोरगुल सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे, तो हमलावर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंः शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना, कहा- वे कोविड-19 से बड़ी समस्या हैं

पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर शनिवार को तब हमला हुआ, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी. वहीं, इस हमले के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमले का एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. गृहमंत्री ने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अपराधियों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.'

Advertisement

पत्रकार पर हमले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को घेरा

वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्रकार पर हुए हमले ने तुरंत सियासी रंग ले लिया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर पत्रकार पर हमले को गम्भीर मामला बताया और शिवराज सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर हुई हमले की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. शिवराज सरकार में आखिर कौन सुरक्षित है? कल ही राजधानी में शराबखोरों द्वारा दो छात्रों की निर्मम हत्या और आज एक पत्रकार पर हमला? कल ही मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और आज यह घटना ख़ुद सवाल खड़े कर रही है? इस घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो. साथ ही पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए.'

शिवराज ने घायल पत्रकार को किया फोन

उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घायल पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह से फोन पर बात की. उन्होंने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह के साथ कल रात हुई दुखद घटना की जानकारी प्राप्त हुई. अभी दिल्ली प्रवास पर हूं, धनंजय प्रताप सिंह से फोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. एक सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं को जगह नहीं दी जा सकती है, जिन्होंने पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह के साथ ये हरकत की है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस और प्रशासन को मैंने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं. मैं धनंजय प्रताप सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः श्योपुर हमला मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, लगेगा रासुका

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement