भोपाल में टिड्डियों से पटा आसमान, हॉर्न बजाकर भगाने की कोशिश करते दिखे लोग

लोग अपने मोबाइल फोन में बड़ी तादाद में उड़ रही टिड्डियों की तस्वीरें कैद करते नजर आए. वहीं, कई इलाकों में लोग वाहनों के हॉर्न बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते भी देखे गए.

Advertisement
देखने के लिए छत पर आ गए लोग (PTI फोटो) देखने के लिए छत पर आ गए लोग (PTI फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

  • बड़ी संख्या में टिड्डियों को देख लोग हैरान
  • मोबाइल में तस्वीरें कैद करते दिखे लोग

देश में इन दिनों टिड्डियों का आतंक छाया हुआ है. मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में टिड्डियों ने तबाही मचाई है. कई जिलों में टिड्डियों के झुंड ने फसलों के साथ ही पेड़-पौधों को भी व्यापक क्षति पहुंचाई. रविवार की शाम राजधानी भोपाल में टिड्डियों का झुंड देखा गया. इतनी बड़ी संख्या में टिड्डियों को देख लोग भी हैरान रह गए.

Advertisement

आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में इतनी बड़ी संख्या में टिड्डियां दिखती हैं. लेकिन जब शहर के अंदर टिड्डियां दिखीं तो लगा कि जैसे पूरा आसमान ही इनसे पट गया हो. भोपाल शहर में लोगों ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में टिड्डियों को देखा था, लिहाजा लोग घरों की छत और बालकनी में आ गए. हालांकि, टिड्डी दल भोपाल में कहीं रुका नहीं.

टिड्डियों को लेकर 18 जून को भारत के साथ बैठक, पाकिस्तान अब तक नहीं ले पाया फैसला

भोपाल के बायपास, साकेत, बरखेड़ा पठानी, होशंगाबाद रोड, मिसरोद, दानिश कुंज और कोलार इलाके के लोगों में जैसे तस्वीरें लेने की होड़ लग गई. लोग अपने मोबाइल फोन में बड़ी तादाद में उड़ रही टिड्डियों की तस्वीरें कैद करते नजर आए. वहीं, कई इलाकों में लोग वाहनों के हॉर्न बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते भी देखे गए.

Advertisement

UN ने दी चेतावनी, भारत में फिर हो सकता है टिड्डियों का हमला

बता दें कि टिड्डियों ने प्रदेश के कई जिलों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. टिड्डियों का दल लगभग 20 दिन पहले राजस्थान से प्रदेश के मालवा इलाके में आया था. माना जा रहा है कि टिड्डियां पाकिस्तान से राजस्थान आईं और उसके बाद प्रदेश में फसलों को क्षति पहुंचा उत्तर प्रदेश की ओर निकल गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement