Advertisement

सीएम कमलनाथ ने बजट को बताया निराशाजनक, कहा- युवाओं को रोजगार देने का कोई जिक्र नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए इनकम टैक्स को लेकर बड़ी राहत देने की बात कही. हालांकि, विपक्ष ने बजट में अन्य कई मुद्दों को लेकर हमला बोला. एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे बजट के नाम पर सिर्फ भाषण कहा, तो वहीं कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने हवाई सपने दिखाने वाला बजट बताया.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने Budget 2020 पर दी अपनी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री कमलनाथ ने Budget 2020 पर दी अपनी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

  • बजट पेश होने के बाद सीएम कमलनाथ का हमला
  • कहा- निराशजनक व हवाई सपने दिखाने वाला है

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का बयान सामने आया है. बजट पेश होने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए लिखा, 'आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट का भाषण लंबा जरूर है, लेकिन पूरी तरह से आंकड़ों का मायाजाल होकर, देश के लिए निराशाजनक व हवाई सपने दिखाने वाला है.'

Advertisement

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे लिखा है, 'इस बजट में गांव-गरीब-किसान-युवा-रोजगार-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है. बेरोजगारी दूर करने के लिए व युवाओं को रोजगार देने का कोई जिक्र तक इस बजट में नहीं है.'

ये भी पढ़ें- Budget 2020: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, लेकिन ये सेक्टर भर सकते हैं आपकी झोली

वहीं, किसानों और कृषि क्षेत्र पर भी ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा है, 'किसानों की आय दोगुनी के हमेशा की तरह एक बार फिर खोखले सपने इसमें दिखाए गए हैं. इसमें कई पुरानी योजनाओं को सजाकर दोबारा शामिल किया गया है. देश के विकास, प्रगति के रोडमैप का और गिरती अर्थव्यवस्था व महंगाई को रोकने की कार्ययोजना का पूरी तरह से अभाव इस बजट में नजर आया है.'

ये भी पढ़ें- Budget 2020 Reactions:राहुल गांधी बोले- बजट के नाम पर सिर्फ भाषण और आंकड़ों का जुमला

Advertisement

कमलनाथ ने बजट में केंद्र सरकार पर ग्रामीण इलाकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा, 'देश का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में बसता है, उसकी पूरी तरह से उपेक्षा इस बजट में की गई है. जितने झूठे सपने पिछले सभी बजट में अभी तक मोदी सरकार ने देश को दिखाए हैं, जिसकी मोदी भक्त खुलकर तारीफ करते थे, यदि वो सब पूरे हुए होते तो देश की अर्थव्यवस्था की यह दुर्गति कभी नहीं देखने को मिलती.'

इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बजट में मध्य प्रदेश को मिलने वाली हिस्सेदारी को भी कम किया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रदेश की केंद्रीय करों में मिलने वाले हिस्सेदारी में 11,556 करोड़ की कटौती पुनरीक्षित अनुमान में की गई है, पिछली 2,677 करोड़ की कटौती मिलाकर यह 14,233 करोड़ कुल हो गई है. प्रदेश के हितों के साथ यह कुठाराघात है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement