Advertisement

MP: कमलनाथ के मंत्री ने की प्रियंका गांधी को मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजने की मांग

कमलनाथ सरकार के एक मंत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा को मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजने की मांग की है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोमवार को कहा कि प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजा जाए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-ANI) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-ANI)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

  • मंत्री की मांग- प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजा जाए
  • मध्य प्रदेश से खाली हो रही हैं राज्यसभा की 3 सीटें
कमलनाथ सरकार के एक मंत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा को मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजने की मांग की है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोमवार को ट्वीट कर ये मांग की है. सोमवार दोपहर को ट्वीट में सज्जन सिंह वर्मा ने लिखा कि 'इंदिरा गांधी जी, अनुसूचित जाति जनजाति एवं महिला वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध थीं. उन्हीं के पद चिन्हों पर प्रियंका जी चल रही हैं.

जिस तरह इंदिरा जी कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश में लाई थी, उसी तरह अब  प्रियंका गांधी जी को प्रदेश से राज्यसभा में लाने का वक्त आ गया है.' इस ट्वीट ने सज्जन सिंह वर्मा ने प्रियंका गांधी के भाई और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी टैग किया है.

Advertisement

इस ट्वीट में सज्जन सिंह वर्मा ने बाकायदा एक फोटो का कोलाज भी शेयर किया है, जिसमें इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी नज़र आ रही हैं. इसमे प्रियंका हूबहू अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें: क्या भीम आर्मी के जरिए यूपी में BSP की काट खोज रही हैं प्रियंका गांधी?

मध्यप्रदेश में इस साल राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं. कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और बीजेपी की ओर से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा का कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है.

वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने मांग की है कि प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश से नामित किया जाए, वहीं राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए. एक ट्वीट में कहा उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी की कमान सौंपी जाए. यह भी सामयिक होगा कि प्रियंका गांधी जी को मप्र से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाए ताकि फासीवादी विचारधारा के खिलाफ जमीनी संघर्ष की धार को और अधिक तीखा किया जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी को लेकर प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, फिर डिलीट किया ट्वीट

इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रियंका गांधी को राज्यसभा सीट देने की पेशकश की है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अप्रैल में राज्यसभा की 3 सीटें खाली होने जा रही हैं. प्रियंका गांधी ने अभी तक इस पेशकश पर हां नहीं कहा है. इससे पहले सरकार की ओर से प्रियंका गांधी को लोधी स्टेट बंगला खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है.

अगर प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजा जाए तो बंगला उन्हें मिल सकता है. कांग्रेस में राज्यसभा को लेकर नेताओं में खींचतान की स्थिति है. कांग्रेस के 18 सांसद राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस महज 9 लोगों को राज्यसभा भेज सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement