Advertisement

कोरोना: कांग्रेस का शिवराज सरकार पर आरोप- मरीजों की संख्या घटाने के लिए कम टेस्टिंग

कांग्रेस का आरोप है कि बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते सरकार टेस्टिंग से बच रही है ताकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम दिखे.

टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस का शिवराज सरकार पर आरोप (फाइल फोटो) टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस का शिवराज सरकार पर आरोप (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

  • सैंपल कलेक्शन में अचानक कमी आई: कांग्रेस
  • 'मरीजों की संख्या कम दिखे, इसलिए नहीं हो रही टेस्टिंग'

मध्य प्रदेश में लॉकडाउन हटते ही तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों ने सरकार के होश उड़ा दिए हैं. 22 मार्च को पहला मरीज आने के बाद से 30 जून तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार थी. वहीं लॉकडाउन खुलने के 40 दिन के भीतर ही प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 26 हजार से बढ़कर 39 हजार पहुंच गया है.

Advertisement

ऐसे में कांग्रेस का आरोप है कि बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते सरकार टेस्टिंग से बच रही है ताकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम दिखे.

ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, दिल्ली में हुई सफल ब्रेन सर्जरी

कांग्रेस को आशंका है कि मध्य प्रदेश में अगस्त महीने के पहले हफ्ते में सैंपल कलेक्शन में अचानक कमी आ गयी है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सरकार टेस्टिंग इसलिए कम करवा रही है ताकि मरीजों की संख्या में कमी दिखाई जा सके और इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ही जिम्मेदार है.

कांग्रेस के दावों और आरोपों को अगर आंकड़ों की जुबानी देखें-

- 29 जुलाई को रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले 14313 टेस्ट किए गए और 28 जुलाई को 12691 टेस्ट हुए.

Advertisement

- 30 जुलाई से शुरू हुई रैपिड एंटीजन टेस्ट को मिलाकर 13938 टेस्ट हुए

- 31 जुलाई से टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 14647 पहुंच गया

- लेकिन अगस्त में टेस्टिंग का आंकड़ा घटना शुरू हो गया

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीत रही दिल्ली, 90 फीसदी के पार हुआ रिकवरी रेट

- 1 अगस्त को 16198 टेस्ट हुए

- 2 अगस्त को 15731 टेस्ट हुए

- 3 अगस्त को 12862 टेस्ट हुए

- 4 अगस्त को 13361 टेस्ट हुए

- 5 अगस्त को 12318 टेस्ट हुए

- 6 अगस्त को सबसे कम यानी सिर्फ 8443 टेस्ट हुए

- 7 अगस्त को 13437 टेस्ट हुए

- 8 अगस्त को 14757 टेस्ट हुए

साफ तौर पर यह आंकड़े बता रहे हैं अगस्त में टेस्ट की संख्या 20,000 तक पहुंचने की शुरुआत हुई थी लेकिन धीरे-धीरे इनमें कमी साफ तौर पर देखी गई.

त्यौहारों की वजह से सैंपलिंग पर पड़ा असर: गृह मंत्री

कांग्रेस के सैंपलिंग कम होने के आरोप पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगस्त के पहले हफ्ते में त्योहारों की वजह से सैंपलिंग में कमी आई है. लेकिन हम सैंपलिंग को और आगे बढ़ाएंगे और आगे आने वाले कुछ दिनों में सैंपलिंग को बढ़ाकर 30 हज़ार टेस्ट प्रतिदिन तक ले जाने का लक्ष्य है.

Advertisement

बहरहाल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 40 हजार के पार जा पहुंचा है और मरने वालों की संख्या 1 हज़ार के पार जा पहुंची है. ऐसे में लॉकडाउन हो या अनलॉक, आंकड़ा नीचे आने की बजाय ऊपर की ओर जाता जा रहा है जिससे सरकार के सामने बड़ी चुनौती तो खड़ी हो हो गयी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement