Advertisement

कमलनाथ का डर या कुछ और? बीजेपी विधायकों को भोपाल से किया गया शिफ्ट

मध्य प्रदेश का राजनीतिक घटनाक्रम पिछले 24 घंटों में तेजी से बदला है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद 22 कांग्रेस विधायकों ने भी पार्टी से किनारा कर लिया है. एक तरफ जहां कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है तो वहीं बीजेपी सरकार बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाती दिख रही है.

बीजेपी विधायकों को किया जा रहा शिफ्ट (फोटो-ANI) बीजेपी विधायकों को किया जा रहा शिफ्ट (फोटो-ANI)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 10 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

  • सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल
  • कांग्रेस और बीजेपी में विधायकों को बचाने की दौड़ तेज

मध्य प्रदेश का राजनीतिक घटनाक्रम पिछले 24 घंटों में तेजी से बदला है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतिक रंग बदल गए हैं. सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब वो बीजेपी का दामन थामेंगे. सिंधिया के इस्तीफे के बाद 22 कांग्रेस विधायकों ने भी पार्टी से किनारा कर लिया है. एक तरफ जहां कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है तो वहीं बीजेपी सरकार बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाती दिख रही है.

Advertisement

इस बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान अपने सभी विधायकों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि, इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी विधायकों को दिल्ली, गुजरात या हरियाणा शिफ्ट किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में आईटीसी ग्रैंड भारत में ठहरा गया है. बीजेपी दो बसों में अपने विधायकों को लेकर मंगलवार रात करीब 9.30 बजे रवाना हुई.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ का चौंकाने वाला दावा- चिंता की बात नहीं, हमारे पास बहुमत

आजतक से बातचीत में एक विधायक ने कहा कि वो राज्यसभा चुनाव के मद्देनज़र जा रहे हैं, जबकि बाकी सभी विधायक होली मनाने का बहाना बनाते दिखाई दिए. बात दें कि कमलनाथ को राजनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता है, ऐसे में कहीं कोई उलटफेर न हो जाए, इस बात की शंका भी बेजीपी विधायकों को शिफ्ट करने की वजह हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, कल जाएंगे बीजेपी के साथ

बता दें कि मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है. ये पूरी स्थिति ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद सामने आई है. इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों में हलचल जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement