
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लापता पार्टी विधायक बिसाहू लाल सिंह के मिलने की बात कही है. कांग्रेस ने दावा किया है कि अनूपपुर से कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह बेंगलुरु में मिल गए हैं. कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल कांग्रेस विधायक बिसाहु लाल को लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं. वो उन्हें जल्दी ही भोपाल लेकर आ जाएंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के मुताबिक वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल सिंह पिछले 3 दिनों से बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चंगुल में फंसे हुए थे. बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि मैं शुरू से ही कांग्रेस के साथ हूं और कांग्रेस के साथ ही रहूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा समर्थन कमलनाथ के साथ है.
इसके पहले शनिवार दोपहर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भोपाल पहुंचे थे और सीएम कमलनाथ से मुलाकात की थी. हालांकि, उन्होंने भी एयरपोर्ट से बाहर निकल कर कहा था कि उन्हें किसी ने ना तो बंधक बनाया था और ना ही उन पर किसी तरह का कोई दबाव था. वो अपनी बेटी के इलाज के लिए बाहर गए हुए थे.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेशः कांग्रेस ने जारी किया 'गायब' सुरेंद्र सिंह शेरा का वीडियो
इस तरह कुल 4 गायब विधायकों में से अब दो विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और बिसाहू लाल सिंह वापस आ गए हैं. अब सबकी नजरें दो गायब कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग और रघुराज कंसाना के अगले कदम पर टिकी हुई हैं. हालांकि, अब तक भोपाल लाए गए विधायकों में से ज्यादातर विधायकों ने यही कहा है कि वह अपने निजी काम के चलते दिल्ली थे. उनके बंधक बनने की जो खबरें सामने आ रही हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है. ऐसे में देखना यह होगा कि कांग्रेस के विधायक जब भोपाल पहुंचते हैं तो इतने दिनों तक गायब रहने के पीछे क्या वजह बताते हैं.
बिसाहू सिंह की गुमशुदगी की हुई थी रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पार्टी विधायक बिसाहू लाल सिंह के लापता होने की परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पिछले दिनों राज्य के 10 विधायक गायब हो गए थे, कांग्रेस ने भाजपा पर इन विधायकों को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया था. इनमें से छह विधायक वापस भोपाल लौट आए थे, अब बिसाहू के भी भोपाल लौटने की खबर है.
बता दें कि कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह के बेटे तेजभान सिंह ने टीटी नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया कि बिसाहू लाल सिंह 2 मार्च की शाम को पांच बजे रायपुर के लिए निकले थे, वे अब तक रायपुर नहीं पहुंचे हैं. करीबी रिश्तेदारों से पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.