Advertisement

MP: अपनी ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक का धरना, बोले- वादे याद करा रहा हूं

कांग्रेस विधायक मनोहरलाल गोयल ने पहले विधानसभा में गांधी प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया और बाहर आकर विधानसभा परिसर के बाहर एक घण्टे तक धरना दिया. आजतक से बात करते हुए मुन्नालाल गोयल ने आरोप लगाया कि सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी है और अफसर विधायकों से ठीक ढंग से बात नहीं करते हैं.

विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक मनोहरलाल गोयल (सफेद पोशाक में) फोटो-ANI विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक मनोहरलाल गोयल (सफेद पोशाक में) फोटो-ANI
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

  • कमलनाथ के खिलाफ धरने पर कांग्रेस विधायक
  • विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे

  • 'CM को वादा याद करवा रहा हूं'

ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने शनिवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. गोयल ने आरोप लगाया कि चुनाव में कांग्रेस ने वचनपत्र में वादा किया था कि गरीब भूमिहीनों को पट्टा दिया जाएगा लेकिन ये वचन पूरा नहीं हुआ है. मुन्नालाल गोयल ने कहा कि कमलनाथ सरकार में विधायकों की भी अनदेखी हो रही है. सरकार की बेरुखी से नाराज और सीएम को वादा याद दिलाने के लिए गोयल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा और शनिवार को विधानसभा भवन के बाहर एक घंटे तक धरने पर बैठे.

Advertisement

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना

मुन्नालाल गोयल को पहले विधानसभा परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने धरना देना था लेकिन विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और मार्शल्स ने उन्हें बताया कि अंदर सिर्फ विधायक, उनका पीए और गनमैन जाएगा तो गोयल ने विधानसभा के बाहर ही धरना देने का फैसला किया.

कांग्रेस विधायक ने पहले विधानसभा में गांधी प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया और बाहर आकर विधानसभा परिसर के बाहर एक घंटे तक धरना दिया. आजतक से बात करते हुए मुन्नालाल गोयल ने आरोप लगाया कि सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी है और अफसर विधायकों से ठीक ढंग से बात नहीं करते हैं.

सीएम कमलनाथ पर आरोप

इसके अलावा मुन्नालाल गोयल ने कहा है कि मुख्यमंत्री और विधायकों के बीच संवाद भी लगातार कम होता जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर अपील की है कि मुख्यमंत्री को समय-समय पर विधायकों से संभागवार मिलना चाहिए जिससे उनके इलाके के विकास से जुड़े मुद्दे हों या कोई समस्या उसपर सीधे मुख्यमंत्री से चर्चा हो सके. मुन्नालाल गोयल ने कहा कि क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानी और विकास कार्यों में आ रही रुकावट से नाराज होकर वे धरना दे रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के धरने पर कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि सरकार ने वचनपत्र के अनुसार शहरों में रहने वाले भूमिहीनों को जल्द ही पट्टा देने का प्रस्ताव सरकार लाने जा रही है और जहां तक मुख्यमंत्री से विधायकों के संवाद ना होने का सवाल है तो ऐसा नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री विधायकों, मंत्रियों और जनता से मिलते ही रहते हैं.

एक हफ्ते के अंदर दूसरे विधायक ने खोला मोर्चा

आपको बता दें कि एक ही हफ्ते के भीतर गोयल कांग्रेस के दूसरे ऐसे विधायक हैं जिन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है. मुन्नालाल गोयल से पहले कांग्रेस की ही गाडरवारा से विधायक सुनीता पटेल देवी ने दुखी होकर खुले मंच से कहा था कि उनकी सैकड़ों शिकायतों के बावजूद स्थानीय प्रशासन रेत के अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन को रोक नहीं रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें दूसरों की पार्टी और अपनी पार्टी दोनों से ही दुख मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement