
मध्य प्रदेश में वोटर आज नई सरकार के चयन के लिए मतदान कर रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता के वनवास को खत्म करने की कोशिश में हैं. मध्य प्रदेश के चुनाव में क्या खास है, पढ़ें 10 प्वॉइंट्स में...
1. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. इस चुनाव में पांच करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
2. राज्य के नक्सल प्रभावित तीन मतदान केंद्रों परसवाड़ा, लॉजी और बैहर में मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई जबकि शेष 230 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ.
3. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में 5,04,33079 मतदाता राज्य के 65,367 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और VVPAT से मतदान करेंगे. इस दौरान पुरूष मतदाताओं की संख्या 2,63,1300 महिला मतदाताओं की संख्या 2,41,30,390 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,389 है.
4. चुनाव मैदान में 2,899 उम्मीदवार हैं, जिनमें पुरूष प्रत्याशी 2,644, महिला प्रत्याशी 250 और अन्य प्रत्याशी पांच हैं.
5. MP में सबसे अधिक मतदाता इंदौर में हैं जहां करीब 24.80 लाख मतदाता हैं वहीं हरदा जिले में सबसे कम मतदाता हैं जहां सिर्फ 3.84 लाख मतदाता हैं.
6. मध्य प्रदेश में इस बार कई दागी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. दागी उम्मीदवारों को उतारने में कांग्रेस आगे है.
किसने उतारे कितने दागी उम्मीदवार?
BJP - 65 (30%)
कांग्रेस - 108 (48%)
आप - 43 (21%)
BSP - 37 (17%)
7. मध्य प्रदेश में 91 फीसदी हिंदू, 6.5 फीसदी मुस्लिम आबादी है. राज्य की साक्षरता 70 फीसदी है.
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MP में 10, अमित शाह ने 27, शिवराज ने 178 रैलियां कीं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 15, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 103 रैलियां कीं.
9. राज्य में 21 फीसदी अनुसूचित जाति, 18 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 51 फीसदी ओबीसी के मतदाता हैं.
10. बीजेपी में कुल 179 (81%), कांग्रेस के 173 (78%), बीएसपी के 52 (24%) उम्मीदवार करोड़पति हैं.
To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable
मोहित ग्रोवर