Advertisement

मोदी का कांग्रेस पर वार, केरल में गाय खाते हैं और MP में 'मां' बताते हैं

मोदी ने शुक्रवार से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू किया है. बीते दिन उन्होंने प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी की 75वीं सालगिरह पर साल 2022 में एक भी परिवार बिना घर के नहीं रहेगा.

नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI) नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाय को लेकर कांग्रेस करारा हमला बोला है. पीएम ने कहा, 'मध्य प्रदेश के घोषणा पत्र में तो कांग्रेस पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है, लेकिन केरल में खुले आम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सिर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि देश की आजादी से अब तक कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलने की इतनी जबरदस्त प्रैक्टिस की है कि उनको अब झूठ बोलने और झूठ फैलाने में महारत हासिल हो गई है. कांग्रेस पार्टी के नेता सपने बेचकर ठगी करने वाले सौदागर है, ये जनता को गुमराह करने वाले लोग हैं. धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वाभाव में है. इसलिए देश की जनता इस पर विश्वास करने वाली नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं, 'गुंडा चलेगा, बेईमान चलेगा और भ्रष्टचारी चलेगा....मुझे कोई भी उमीदवार चलेगा....बस जीतने वाला चाहिए. पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि जिन लोगों ने गुंडा, बेईमान, भ्रष्टाचार उम्मीदवारों को चुना है, क्या ऐसे लोगों के हाथ में मध्य प्रदेश देना चाहिए?'

आलोचना करने वाली कांग्रेस पर पीएम का पलटवार

Advertisement

पीएम मोदी ने अपनी आलोचना करने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'हिंदी और इंग्लिश के शब्दकोश में जितनी भी गालियां है, कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी पर चिपकाने पर लगे हुए हैं. चाय वाले को गाली, पकोड़े वाले को गाली, चौकीदार को गाली, आदिवासियों के पहनावे को गाली, देश के सेना के अध्यक्ष को गाली और कांग्रेस पार्टी अपना संतुलन खो बैठी है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कंफ्यूज हो गए हैं और पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी फ्यूज हो गई है.

कांग्रेस पार्टी अभी तक तय नहीं कर पाई मुख्यमंत्री: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब तक अपना नेता तय नहीं कर पाई है, तो वो कैसे मध्य प्रदेश में किए गए विकास के वादों को पूरा करेगी. कांग्रेस के सब नेताओं की अपनी अलग-अलग सरकार हैं. छिंदवाड़ा आओ तो यहां पर कमलनाथ सरकार, गुना-अशोकनगर जाओ तो वहां सिंधिया सरकार, रीवा जाओ तो अजय सिंह सरकार, भोपाल में जाओ तो पचौरी सरकार और झाबुआ जाओ तो वहां भूरिया सरकार. 

बीते शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान का आगाज किया. रविवार को एक तरफ प्रधानमंत्री प्रचार करेंगे तो दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी चुनावी रैलियां कर लोगों को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को शहडोल में मोदी ने पहली बार नोटबंदी को लेकर सफाई दी और कहा कि चार पीढ़ी से छुपाकर रखी गई कमाई निकलकर बैंकों तक आई है और उसी से देश में विकास कार्य हो रहे हैं.

Advertisement

राहुल पर मोदी का तंज- पार्टी के नेता ही उनको नहीं लेते सीरियस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जिस नामदार के भाषणों और उनकी बातों को उनकी पार्टी के नेता ही सीरियसली नहीं लेते हैं, मुझे विश्वास है कि देश की जनता भी उन्हें सीरियस नहीं लेगी.' उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नामदार को NCC क्या है....पता नहीं, कैलाश मानसरोवर जाकर आए कैसा अनुभव हुआ.....पता नहीं, घोषणा पत्र क्या है...मालूम नहीं. क्या ऐसे लोगों को देश दिया जा सकता है?

पीएम मोदी ने नोटबंदी के फायदे गिनाए

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शुक्रवार को शहडोल जिले पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी से हुए फायदे गिनाए. उन्होंने कहा, देश हो या मध्य प्रदेश हर तरफ सड़कें बन रही हैं, शौचालय बन रहे हैं, आईआईटी, आईआईएम और एम्स खुल रहे हैं, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इतने कम समय में इतना पैसा लाया कहां से. यह पैसा उन लोगों का है, जिन्होंने चार पीढ़ियों से बिस्तर के नीचे, अलमारी में छुपा कर रखा था, नोटबंदी से वह रकम बैंकों में आ गई. यह पैसा आपका (जनता) है.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर आम आदमी को हुई परेशानी और उद्योगपतियों का कर्ज माफ किए जाने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं.   

Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अरुण जेटली ने जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र

इससे पहले शनिवार को बीजेपी ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में 'दृष्टि-पत्र' (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया. इसमें युवाओं से वादा किया गया है कि 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर साल 10 लाख रोजगार पैदा करने, भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना, कारीगर यूनिवर्सिटी, फूड प्रोसेसिग यूनिवर्सिटी, इंडस्ट्रियल टाउनशिप आदि की स्थापना का संकल्प है.

उन्होंने आगे कहा, संसाधनों पर समाज के हर वर्ग का हक है और हमारा 'दृष्टि-पत्र' हर गरीब को उसकी बुनियादी जरूरतें रोटी, कपड़ा, मकान, बच्चों की पढ़ाई और बीमारों को दवाई उपलब्ध कराने का संकल्पपत्र है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के 'दृष्टि-पत्र' में गरीबों और किसानों को प्राथमिकता दी गई है. छोटे किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement