Advertisement

मध्‍य प्रदेश: सरकारी नौकरी में गेस्‍ट टीचर्स को 25 फीसदी आरक्षण

मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों के जो पद खाली पड़े हैं, उनकी भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को आरक्षण मिलेगा.

Representational Image Representational Image

मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों के जो पद खाली पड़े हैं, उनकी भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को आरक्षण मिलेगा. आरक्षण 25 फीसदी का होगा. ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है.

शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में शिवराज सिंह ने कहा कि शिक्षकों की होने वाली भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए अलग परीक्षा होगी.

Advertisement

शिवराज ने कहा कि 30 वर्ष का सेवाकाल पूरे करने वाले शिक्षकों को तीसरा समयमान वेतनमान दिया जाएगा, साथ ही शिक्षकों की भर्ती में खेल शिक्षकों को शामिल किया जाएगा. विद्यालयों में खेल का पीरियड अनिवार्य होगा.

उन्‍होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए आयोग बनाया जाएगा और वरिष्ठता के आधार पर पद नाम में परिवर्तन किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement