Advertisement

MP: एडीजीपी ने पुलिसवालों से कहा- चेन स्नैचर को 'ठोक' दो, मिलेगा प्रमोशन

मंगलवार को एडीजीपी राजाबाबू सिंह ग्वालियर दौरे पर थे. वो डेढ़ साल में शहर में हुई 4 बड़ी लूट की वारदात का खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को सम्मानित करने पहुंचे थे.

एडीजीपी राजाबाबू सिंह एडीजीपी राजाबाबू सिंह
aajtak.in
  • ग्वालियर ,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

  • मंगलवार को ADGP राजाबाबू सिंह ग्वालियर दौरे पर थे
  • ADGP ने क्राइम ब्रांच को टीम को सम्मानित किया

चेन स्नैचर पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं. उनसे निपटने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने ऐसा तरीका निकाला है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. यहां के एडीजीपी ने अपने स्टाफ को छूट दे दी है कि वो चेन स्नैचर्स को ठोक (धुलाई) दें.

Advertisement

मंगलवार को एडीजीपी राजाबाबू सिंह ग्वालियर दौरे पर थे. वो डेढ़ साल में शहर में हुई 4 बड़ी लूट की वारदात का खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को सम्मानित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एसपी ऑफिस में क्राइम ब्रांच के अफसरों व जवानों की मीटिंग भी ली.

मीटिंग के दौरान उन्होंने पुलिस को चेन स्नेचर्स को 'ठोकने' की छूट दे दी. राजाबाबू सिंह ने कहा कि पुलिस का अगला टारगेट चेन स्नेचर हैं. स्नेचर को 'ठोकने' वाले पुलिसकर्मी को वो इनाम के साथ आउट ऑफ टर्न प्रमोट किए जाएंगे.

राजाबाबू सिंह ने क्राइम ब्रांच से कहा कि शहर में जैसे ही चेन स्नेचिंग की कोई वारदात हो, वैसे ही वो इलाके में नाकेबंदी करें. चेन झपटमारों का पीछा करें और पकड़कर धुलाई करें. ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने वाले स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement