Advertisement

MP के गृहमंत्री बाबूलाल गौर का विवादित बयान- 'शराब पीने से अपराध नहीं बढ़ते'

अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने शराब को लेकर बयान देते हुए कहा कि शराब पीना कोई अपराध नहीं है, यह किसी भी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर  (फाइल फोटो) मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 28 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने शराब को लेकर बयान देते हुए कहा कि शराब पीना कोई अपराध नहीं है, यह किसी भी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है.

उन्होंने कहा, 'शराब पीना अब एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. शराब पीने से अपराध नहीं बढ़ते, जो संभलकर पीते हैं उनसे कोई अपराध नहीं होता. जो पीने के बाद बहक जाते हैं वही अपराध करते हैं.'

Advertisement

दरअसल, गृहमंत्री से इंदौर के पास कजलीगढ़ किले में गैंगरेप के 45 मामलों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया था. इसके साथ ही शराब की दुकानों के खुलने का समय बढ़ाए जाने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जब एक महिला चेन लुटने के बाद शिकायत दर्ज कराने थाने आती है तो फिर बलात्कार के बाद क्यों नहीं आती.

बता दें कि बाबूलाल गौर अपने बयानों के चलते पहले भी बीजेपी को मुश्किल में डाल चुके हैं. बीते महीने उन्होंने एक बयान में कहा था कि रूस दौरे पर एक महिला को उन्होंने धोती पहनने के टिप्स देने को कहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement