Advertisement

मध्य प्रदेश: गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले, भूत-प्रेतों के कारण मर रहे हैं किसान

दरअसल कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने सवाल पूछा था कि सीहोर जि‍ले में पिछले तीन सालों में कितने किसानों ने आत्महत्या की है?

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में दिया हैरान करने वाला बयान मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में दिया हैरान करने वाला बयान
रोहित गुप्ता/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में एक बेहद की चौंकाने वाला बयान दिया है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होने किसानों की आत्महत्यों के लिए भूत-प्रेत को कारण बताया है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि ये बयान उनका नहीं बल्कि मृतकों के परिवारों के थे, जो उन्होने सदन में सिर्फ सामने रखे.

दरअसल कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने सवाल पूछा था कि सीहोर जि‍ले में पिछले तीन सालों में कितने किसानों ने आत्महत्या की है? इसी के जवाब में सिंह ने बताया कि पिछले लगभग तीन सालों में यहां लगभग 400 किसानों ने आत्महत्या की है लेकिन लिखित जबाव में 2 किसानों की आत्महत्या के पीछे जब वजह भूत-प्रेत को बताया गया तो हंगामा खड़ा हो गया.

Advertisement

किरकिरी के बाद गृह मंत्री ने दी सफाई
किरकिरी होती देख गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने साफ किया कि सीहोर जिले से जो जानकारी सामने आई है, वही जानकारी उन्होने सदन में दी है. इसे उनका खुद का बयान ना समझा जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नहीं कहा है कि लोग भूतों के कारण मरे हैं. जब किसी व्यक्ति की मौत होती है, उसके परिवार के लोगों के बयान रिकॉर्ड किए जाते हैं और जो कुछ भी उन लोगों ने कहा, हमने अपने जवाब में सिर्फ वही दोहराया है. राज्य सरकार इस तरह के अंधविश्वासों में यकीन नहीं करती है.

आत्महत्याओं के लिए बीजेपी जिम्मेदार: कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने पूरे मामले पर बीजेपी को घेरते हुए उसे किसानों की आत्महत्याओं के लिए जिम्मेदार बताया. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि डिजिटल और चांद पर जाने वाले युग में सरकार भूत-प्रेत की बात करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement