Advertisement

मध्य प्रदेश: देश में प्याज निकाल रही लोगों के आंसू, इस जगह बिक रही 30 रुपये किलो

देश भर से जहां इन दिनों महंगी प्याज की खबर आ रही है तो वहीं मध्यप्रदेश एक जगह ऐसी भी है, जहां सबसे सस्ती प्याज बिक रही है. रविवार को एक थोक मंडी में प्याज 30 रुपये प्रति किलो बिकी है.

होशंगाबबाद की सब्जी मंडी होशंगाबबाद की सब्जी मंडी
रवीश पाल सिंह
  • होशंगाबाद,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

  • सबसे सस्ती दरों पर बिकी होशंगाबाद में प्याज
  • कीमत कम होने से सब्जीमंडी में उमड़ी भीड़

देश भर से जहां इन दिनों महंगी प्याज की खबर आ रही है तो वहीं मध्यप्रदेश एक जगह ऐसी भी है, जहां सबसे सस्ती प्याज बिक रही है. रविवार को एक थोक मंडी में प्याज 30 रुपये प्रति किलो बिकी है. सस्ती प्याज का ये मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद का है, जहां रविवार को थोक मंडी में प्याज 30 रुपये प्रति किलो की दर से बेची गई.

Advertisement

स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक रविवार को देश में सबसे सस्ती प्याज होशंगाबाद में ही बेची गई. हैरानी की बात ये है कि होशंगाबाद में प्याज की खेती नहीं होती लेकिन सस्ती प्याज़ बेचने के लिए यहां के थोक व्यापारियों ने एक तरकीब लगाई.

व्यापारियों ने अपने कर्मचारी मध्यप्रदेश के खंडवा और महाराष्ट्र की प्याज बेचने वाली थोक मंडियों में भेजे और वहां से सस्ती प्याज मंगवाकर रविवार को होशंगाबाद में 30 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा.

ये प्याज आकार में थोड़ी छोटी है लेकिन व्यापारियों के मुताबिक ये नई फसल की प्याज है. इसलिए ठंड में इससे सब्जियों में स्वाद अच्छा आता है. होशंगाबाद में प्याज के थोक व्यापारी नईम ने बताया, 'हमने महाराष्ट्र से सस्ती प्याज मंगवा कर शनिवार से इसे होशंगाबाद में बेचना शुरू किया. कीमत कम होने से लोग हाथों हाथ प्याज खरीद रहे हैं. आने वाले दिनों में भी सस्ती प्याज बेचने की योजना है' .

Advertisement

वहीं रविवार को छुट्टी होने के चलते बड़ी संख्या में लोग प्याज खरीदने मंडी पहुंचे और सस्ती प्याज पाकर खुश हुए. हालांकि उन्हें इस बात का भी अहसास है कि सस्ती प्याज ज्यादा दिन नहीं मिलने वाली क्योंकि व्यापारियों के मुताबिक बाजार में प्याज की कीमत कम होने में अभी और वक्त लगेगा जबतक पूरी तरह से नई फसल मध्यप्रदेश की मंडियों तक नहीं पहुंचती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement