Advertisement

बीजेपी में सिंधिया की एंट्री से नाराजगी, पार्टी के कुछ नेता खफा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस में भी हलचल है. अब बीजेपी से भी कुछ नेताओं की नाराजगी की खबरें आ रही हैं.

सिंधिया की एंट्री से प्रभात झा नाराज सिंधिया की एंट्री से प्रभात झा नाराज
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

  • बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सिंधिया की एंट्री से प्रभात झा हुए नाराज
  • पार्टी को बताई अपनी नाराजगी

कांग्रेस के बड़े चेहरे रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस में भी हलचल है. अब बीजेपी से भी कुछ नेताओं की नाराजगी की खबरें आ रही हैं. खबर है कि मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले प्रभात झा भी इस फैसले से नाराज बताए जाते हैं.

Advertisement

बता दें कि प्रभात झा भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से पार्टी में साइडलाइन चल रहे हैं. इसी वजह से पिछले कुछ वक्त में उनकी नाराजगी कई बार सामने आई है.

18 साल की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्या-क्या दिया? कांग्रेस ने जारी की पूरी लिस्ट

पिछले साल जब लोकसभा चुनाव हुए तब भी प्रभात झा पूरी तरह से अलग-थलग दिखे और प्रचार या रणनीति बनाने से वो दूर रहे. इससे पहले भी कई बार प्रभात झा मध्य प्रदेश में सिंधिया परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. प्रभात झा की गिनती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी नेताओं में होती रही है.

इसे पढ़ें: BJP संगठन में बदलाव, छलका प्रभात झा का दर्द, खड़े हुए कई सवाल

चुनाव के बाद प्रभात झा ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जताई थी और ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर लिखा था कि किसी के सम्मान के साथ इतना खिलवाड़ नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके साथ भी ऐसा हो सकता है.

Advertisement

खत्म हो रहा है राज्यसभा का कार्यकाल

प्रभात झा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन 2012 में वह पद से हट गए थे. उसके बाद से वो राज्यसभा में थे, लेकिन अप्रैल में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में अभी तक जो संकेत मिल रहे हैं उससे उनके दोबारा राज्यसभा जाने पर संकट के बादल भी हैं.

दरअसल, अभी तक सूत्रों की ओर से जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा में भेज सकती है. ऐसे में अगर सिंधिया मध्य प्रदेश बीजेपी से राज्यसभा जाएंगे, तो प्रभात झा का राज्यसभा जाना नामुमकिन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement