Advertisement

MPPSC पेपर विवाद: कांग्रेस ने BJP शासन में नियुक्त अफसरों को ठहाराया जिम्मेदार

देवाशीष जरारिया ने कमलनाथ को भेजे पत्र में लिखा है कि प्रश्न पत्र में लिखी गई भाषा बेहद अमर्यादित है. यह एक जाति विशेष, समुदाय विशेष के प्रति विकृत मानसिकता को दर्शाता है.

भील जनजाति को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता का सीएम को पत्र (Photo- Aajtak) भील जनजाति को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता का सीएम को पत्र (Photo- Aajtak)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

  • MPPSC के प्रश्नपत्र में भील जनजाति को शराबी और अपराधी बताया

  • कांग्रेस प्रवक्ता ने सीए को लिखा पत्र, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

MPPSC के प्रश्नपत्र में भील जनजाति को शराबी और अपराधी बताने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता देवाशीष जरारिया ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में जरारिया ने MPPSC अधिकारियों को नौकरी से निकालने और उनपर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

देवाशीष जरारिया ने कमलनाथ को भेजे पत्र में लिखा है, 'प्रश्न पत्र में लिखी गई भाषा बेहद अमर्यादित है. यह एक जाति विशेष, समुदाय विशेष के प्रति विकृत मानसिकता को दर्शाता है. प्रश्न पत्र में इस तरीके की बात आने से आदिवासी समाज में गुस्सा है और इससे सरकार की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है.'

ये भी पढ़ें- MP: शराब में डूबी हुई जनजाति है भील? लोकसेवा की परीक्षा में पूछे गए सवाल पर बवाल

देवाशीष जरारिया ने ये भी लिखा है, 'इस तरह की घटनाओं से समाज में सरकार के प्रति सकारात्मक संदेश नहीं जाता है और इसका मुख्य कारण है एमपीपीएससी में अभी भी उन अधिकारियों और सदस्यों का होना, जिनकी नियुक्ति बीजेपी के शासनकाल में हुई थी.'

देवाशीष जरारिया ने लिखा, 'यह लोग जानबूझ कर इस तरह का कार्य कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस की छवि धूमिल हो. अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले को आप संजीदगी से लें और पेपर सेट करने वाले, प्रूफ रीडिंग करने वाले और अंत में मंजूरी देने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित हो. ऐसे अधिकारियों को तत्काल एमपीपीएससी से बाहर किया जाए और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए.'

Advertisement

बता दें कि रविवार को मध्य प्रदेश पीएससी के प्रश्नपत्र में भील जनजाति को शराब में डूबा रहने वाला और अपराधी प्रवृत्ति वाला बताया गया, जिसके बाद इसपर विवाद खड़ा हो गया है. मालूम हो कि देवाशीष जरारिया लोकसभा चुनाव 2019 में भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी थे और अब कांग्रेस प्रवक्ता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement