Advertisement

MP: बीजेपी के बागी विधायकों की कांग्रेस में एंट्री का विरोध, कमलनाथ से दखल की मांग

भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर कांग्रेस सरकार का समर्थन करने वाले दो बागी विधायकों का अब कांग्रेस में भी विरोध होने लगा है. बीजेपी के दोनों विधायक पार्टी लाइन से अलग जाकर कांग्रेस का समर्थन किया था.

हरे कुर्ते में BJP के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी (फोटो-आजतक) हरे कुर्ते में BJP के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी (फोटो-आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर कांग्रेस सरकार का समर्थन करने वाले दो बागी विधायकों का अब कांग्रेस में भी विरोध होने लगा है. बुधवार को दंड विधि संशोधन विधेयक पर मत विभाजन के दौरान बीजेपी के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी और ब्यौहारी से शरद कौल ने पार्टी लाइन से अलग जाकर कांग्रेस का समर्थन किया था. तब इस इस बात की चर्चा थी कि ये दोनों विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अब कांग्रेस के ही कई नेताओं और विधायकों ने इन दोनों नेताओं को पार्टी में लेने की कोशिशों का विरोध किया है. कांग्रेस नेताओं ने इन विधायकों को 'आदतन दलबदलू' करार दिया है. कांग्रेस नेता श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा, "ये आठवीं बार है कि नारायण त्रिपाठी पाला बदल चुके हैं, अब उनका पर्दाफाश हो चुका है, 2014 के लोकसभा चुनाव से मात्र 2 दिन पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी ज्वाइन कर लिया था."

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में नारायण त्रिपाठी ने श्रीकांत चतुर्वेदी को  मैहर विधानसभा क्षेत्र में शिकस्त दी थी. श्रीकांत चतुर्वेदी ने सतना के मैहर में अपने समर्थकों, स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि आला नेतृत्व को इन नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने से पहले स्थानीय कांग्रेस नेताओं से बात करनी चाहिए और उन्हें विश्वास में लेना चाहिए.  उन्होंने कहा, "हम अपने नेताओं पर भरोसा करते हैं, हमें आलाकमान पर यकीन है, लेकिन नारायण त्रिपाठी पर कोई भी फैसला लेने से उन्हें हमसे बात करनी चाहिए."

Advertisement

कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी इस घटनाक्रम पर अपनी राय दी है. कांग्रेस नेता धर्मेश घई, और श्रीनिवास उर्मिला ने कहा है कि नारायण त्रिपाठी को पहले बीजेपी से इस्तीफा देने को कहा जाना चाहिए, इसके अलावा उन्हें विधायक पद से रिजाइन करने को कहा जाना चाहिए तब कांग्रेस में उनकी ज्वाइनिंग होनी चाहिए.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे स्थानीय नेताओं की इस भावना से मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराएंगे. इस बीच स्थानीय कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि विधायकों से समर्थन लेना का फैसला मुख्यमंत्री कमलनाथ का विशेषाधिकार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement