Advertisement

MP: पूर्व गृह मंत्री के बेटे ने मामूली तकरार में कांग्रेस नेता पर चलाई गोली, केस दर्ज

इकबाल खान की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक जब ये घटना हुई योगेश और उसके दोस्त शराब के नशे में थे. पुलिस का दावा है कि खान ने भी शराब पी रखी थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

  • योगेश और उसके दोस्तों ने शराब के नशे में की थी फायरिंग
  • आईपीसी की धारा 307 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेता सत्यदेव कटारे के बेटे योगेश कटारे के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है. गोविंदपुरा पुलिस ने योगेश के खिलाफ 52 साल के एक शख्स पर कथित तौर पर फायरिंग का आरोप केस दर्ज किया है.

Advertisement

मामूली बात को लेकर हुई थी तकरार

कांग्रेस से जुड़े दिवंगत सत्यदेव कटारे राज्य में शिवराज सिंह चौहान सरकार के वक्त विपक्ष के नेता भी रहे थे. जिस शख्स पर गोलियां चलाई गईं, उसकी पहचान 52 वर्षीय इकबाल खान के तौर पर हुई है. खान भी कांग्रेस में जिला स्तरीय पदाधिकारी हैं.

पुलिस के मुताबिक इकबाल खान मंगलवार रात को बाग फरहत अफजा स्थित घर से निकल कर अपने दोस्त सत्यजीत चौहान के घर उनकी पोती को जन्मदिन की बधाई देने के लिए जा रहे थे. रास्ते में गोविंदपुरा में अलाव जलता देख खान अपना दोपहिया वाहन रोक कर हाथ सेकने के लिए खड़े हो गए. वहीं साथ खड़े योगेश और उसके दोस्तों से किसी बात को लेकर उनकी मामूली तकरार हो गई. ख़ान फिर वहां से दोस्त के घर के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने बताया कि योगेश और उसके दोस्तों ने खान का पीछा सत्यजीत चौहान के घर तक किया. वहां उन्होंने खान से बाहर आने को कहा. इकबाल खान के बाहर आते ही योगेश ने पिस्तौल तान कर फायरिंग की कोशिश की. लेकिन खान तेज़ी से हट जाने की वजह से बच गए. इसके बाद योगेश और उसके साथी मौके से भाग गए.

इकबाल खान  की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक जब ये घटना हुई योगेश और उसके दोस्त शराब के नशे में थे. पुलिस का दावा है कि खान ने भी शराब पी रखी थी.

योगेश का गोविंदपुरा क्षेत्र में पेट्रोल पम्प है. घटना के बाद से ही वो फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आईपीसी की धारा 307 के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement