Advertisement

एमपी: बागी विधायकों को स्पीकर का नोटिस, 15 मार्च से पहले पेश होने के लिए कहा

मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने कांग्रेस के छह बागी विधायकों को 15 मार्च से पहले पेश होने का नोटिस जारी किया है. वहीं 13 बागी विधायकों को भी 15 मार्च शाम 5 बजे तक पेश होने का और समय दिया गया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो-पीटीआई) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो-पीटीआई)
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

  • मध्य प्रदेश में बागी कांग्रेस विधायकों को नोटिस
  • 15 मार्च तक पेश होने का स्पीकर ने दिया वक्त

मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस के बागी विधायकों को 15 मार्च तक पेश होने का नोटिस दिया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस के छह बागी विधायकों को 15 मार्च से पहले पेश होने का नोटिस जारी किया है. वहीं 13 बागी विधायकों को पहले 13 मार्च को शाम 5 बजे पेश होने का नोटिस दिया गया था, उन्हें 15 मार्च को शाम 5 बजे तक पेश होने का और समय दिया गया है.

Advertisement

22 विधायकों ने सौंपा इस्तीफा

दरअसल, मध्य प्रदेश में सियासी नाटक जारी है. कांग्रेस के 22 विधायकों ने बागी तेवर अपनाकर विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है. यह विधायक भारतीय जनता पार्टी की सरकार वाले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रुके हैं. कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे, लेकिन मिल नहीं पाए थे.

यह भी पढ़ें: MP: सियासी संकट से घिरी है सरकार, कमलनाथ का दावा- हम मजबूत स्थिति में

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र सौंपकर बंधक विधायकों को छुड़ाने की मांग की थी. कमलनाथ ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट कराने की जानकारी दी थी और कहा था कि ऐसा तभी संभव है, जब बंधक बनाए गए 22 विधायकों को रिहा किया जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नाथ के द्वार पर कमलनाथ के विधायक, अब भगवान भरोसे है एमपी सरकार

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस से उनके इस्तीफे के साथ ही मध्य प्रदेश में कई कांग्रेस विधायकों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से कमलनाथ सरकार पर तलवार लटकी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement