Advertisement

'सिया के राम' के सेट पर बेहोश हुईं सीता का किरदार निभा रहीं मदिराक्षी

मदिराक्षी बीमारी की हालत में भी शो के एक जरूरी सीन की शूटिंग कर रही थीं तभी बेहोश हो गईं.

'सिया के राम' में सीता का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री मदिराक्षी 'सिया के राम' में सीता का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री मदिराक्षी
दीपिका शर्मा
  • हैदराबाद,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

मशहूर पौराणिक धारावाहिक 'सिया के राम' में सीता का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री मदिराक्षी सेट पर शूटिंग के दौरान बेहोश हो गईं. मदिराक्षी बीमारी की हालत में भी शो के एक जरूरी सीन की शूटिंग कर रही थीं. सभी लोग उनकी तरफ दौड़े और सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया.

मदिराक्षी ने एक बयान में कहा, 'हैदराबाद का तापमान इस समय असहनीय है. गर्मी के कारण यूनिट में सभी को परेशानी हो रही है. हालांकि हम भीतर शूटिंग कर रहे थे, लेकिन असहनीय गर्मी है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अभी प्रोडक्शन मेरे साथ सहयोग कर रहा है. लेकिन, मेरे काम को मेरी जरूरत है, इसलिए मैं फल खा रही हूं और खुद को शांत रखने के लिए योग कर रही हूं.'

स्टार प्लस के धारावाहिक 'सिया के राम' में रामयाण सीता के नजरिए से दिखाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement