Advertisement

सस्ते हो सकते हैं 2.0 के टिकट, कोर्ट ने पूछा- महंगे क्यों हैं

सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में आमतौर पर शुरुआती दिनों में महंगी टिकट दरों पर बेची जाती हैं.

रजनीकांत की फिल्म 2.0 का पोस्टर रजनीकांत की फिल्म 2.0 का पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

रजनीकांत की जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्में चेन्नई में फैन्स को कम टिकट दरों में देखने को मिल सकती है. ऐसा हो पा रहा है जी.देवराजन नामक शख्स द्वारा डाली गई एक याचिका के चलते. जी. देवराजन द्वारा फाइल की गई पीआईएल में मांग की गई है कि रजनीकांत की 2.0 और अजीत की विस्वासम को तभी रिलीज की अनुमति दी जाए जब इन्हें सरकार द्वारा तय की गई टिकटों की कीमतों पर दिखाया जाए. मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिया है कि वो 19 दिसंबर से पहले देवराजन द्वारा फाइल की गई पीआईएल का जवाब दें.

Advertisement

कोर्ट ने पूछा कि सरकार ने 2017 में बने टिकटों की कीमतों के रेग्यूलेशन नियमों का पालन अब तक क्यों नहीं किया है. साथ ही कोर्ट ने पूछा कि सरकार बताए कि टिकटों की कीमतों के निर्धारण को लेकर बनाई गई रेग्यूलेटरी कमेटी की वर्तमान स्थिति क्या है? देवराजन ने अपनी पीआईएल में कुल 59 जिम्मेदार लोगों को इस संदर्भ में जवाबदेह बनाया है.

देवराजन ने अपनी याचिका में कहा है कि थिएटर फिल्म की रिलीज के बाद 5 दिनों तक अधिक कीमत में टिकटें बेचते हैं. खास तौर से तब जब यह किसी बड़े सितारे की फिल्म होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि रजनीकांत की फिल्म 2.0 और पेटा को रिलीज की अनुमति तभी मिले जब इसकी टिकटों को सरकार द्वारा तय मानकों के आधार पर बेचा जाए.

सिनेमाघरों में टिकटों की कीमतों को लेकर 6 अक्टूबर साल 2017 को कुछ बुनियादी नियम जारी किए गए थे. इस आदेश में कहा गया था कि चेन्नई के मल्टीप्लेक्स और एसी थिएटर अधिकतम 160 रुपये और न्यूनतम 50 रुपये की टिकटें बेच सकते हैं. वहीं नॉन एसी थिएटर अधिकतम 120 रुपये और न्यूनतम 40 रुपये की टिकटें बेच सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement