Advertisement

मद्रास हाई कोर्ट ने सुपरस्टार रजनीकांत को जारी किया नोटिस

मद्रास हाई कोर्ट ने एक फाइनेंसर की याचिका पर सोमवार को तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को नोटिस जारी किया है. फायनेंसर ने रजनीकांत के दामाद के पिता कस्तूरी राजा के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग की है.

रजनीकांत की फाइल फोटो रजनीकांत की फाइल फोटो
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 23 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

मद्रास हाई कोर्ट ने एक फाइनेंसर की याचिका पर सोमवार को तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को नोटिस जारी किया है. फायनेंसर ने रजनीकांत के दामाद के पिता कस्तूरी राजा के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग की है.

फाइनेंसर मुकुंद बोत्रा ने दलील दी है कि कस्तूरी राजा ने उसे लिखित आश्वासन दिया था कि अगर वह उधार ली हुई रकम को लौटाने में असफल रहे तो रजनीकांत इसका भुगतान करेंगे. जज रविचंद्र बाबू ने कस्तूरी राजा के वकील को नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया और मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद नियत की.

Advertisement

'फिल्म बनाने के लिए लिए थे पैसे'
बोत्रा ने बताया कि कस्तूरी राजा ने हिंदी फिल्म 'मैं हूं रजनीकांत' के निर्माण के लिए 2012 में 40 लाख रुपये उधार लिए थे. उन्होंने बताया कि जब कस्तूरी राजा ने अगली बार 25 लाख रुपये लिए तो उन्होंने लिखित आश्वासन दिया कि उनके पुत्र धनुष की शादी रजनीकांत की बेटी से हुई है और अगर वह इस राशि को भुगतान करने में असफल रहे तो रजनीकांत इसका भुगतान करेंगे.

बोत्रा के मुताबिक, कस्तूरी राजा ने उन्हें जो चेक दिया था वह खाते में पर्याप्त रकम न होने की वजह से बैंक द्वारा लौटा दिया गया.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement